8 अप्रैल को लोहार रोड व 11 अप्रैल को मोचीपुरा क्षेत्र को कंटेलमेंट क्षेत्र घोषित किया है। इन सब के बीच मंगलवार को 7 अतिरिक्त नमूने लिए गए है। इसमे स्वास्थ्य विभाग के वो कर्मचारी शामिल है जो कंटेनमेंट क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान गए है। रतलाम जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई आठ। लोहार रोड स्थित मृतक के जनाजे में शामिल तीन अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गए।
मृतक का बेटा है। परिवार के अन्य सदस्यों की फिलहाल स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है।
2. बोहरा बाखल के करीब सैफी मोहल्ला में रहने वाले 64 वर्ष के एक वृद्ध की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
3. कंटेनमेंट क्षेत्र मोचीपुरा के पास रहने वाली 22 वषीर्य एक युवती की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
4. जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले एक 62 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
5. नागदा निवासी 2 व्यक्ति जो रतलाम में जिला अस्पताल आए थे, उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
जिन लोगों की रिपोर्ट आई है उनमें जवाहर नगर, बाखल और धबाई जी का वास, जवाहर नगर, मोचिपुरा सहित तीन लोग उज्जैन जिले के नागदा के है, जो कि रतलाम में लोहार रोड स्थित कोरोना पॉजिटिव मृतक के जनाजे में शामिल हुए थे। रतलाम के तीन व्यक्तियों में एक 64 वर्षीय पुरुष, एक 22 वर्षीय युवती, एक 65 वर्षीय पुरुष शामिल है। वहीं तीन नागदा के निवासियों में एक 33 वर्षीय पुरुष, एक 7 वर्षीय तथा एक 4 वर्षीय बच्चा शामिल है।
दिन कोरोना पोजिटिव अन्य मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अमले ने पुलिस के साथ मिलकर रात भर में करीब 100 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है। इनमें से कोरोना कमरिया के संपर्क में आए लोगों के और परिवार के सदस्यों के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे। एक साथ इतनी संख्या में मरीजों के सामने आने के बाद अब रतलाम में खतरा और मंडराने लगा है।