देश व दुनिया इस समय कोरोना वायरस से लड़ रही है। हमारे क्षेत्र में भी हमने मदद का अभियान चलाया है। सुबह फोन आया था यह सच है, लेकिन पीडि़त मानवता की सेवा करना ही सच्ची ईश्वर आराधना है।
तड़के करीब 5 बजने को थे, जब मोबाइल की घंटी बजी। फोन उठाया तो सामने से नयागांव की एक महिला रोती हुई कह रही थी, भाभी, कल बंद था, मुन्ना रो रहा है, दूध नहीं है। यह फोन आया था वार्ड नंबर आठ की पूर्व पार्षद सीमा टांक के मोबाइल पर। इसके बाद वे उसी समय घर से निकली व महिला के यहां दूध देकर आई, लेकिन भोर होते होते उन्होंने मोहल्ले के समाजसेवियों को एकत्रित किया।
रतलाम•Apr 01, 2020 / 02:24 pm•
Ashish Pathak
Corona virus: 512 व्यक्तियों को किया आइसोलेशन, जांच की मांग पर किया रैफर महिला को किया रैफर
Hindi News / Ratlam / तड़के पांच बजे आया मोबाइल, भाभी, मुन्ना के लिए दूध नहीं है