कोरोना कर्मवीरों का सम्मान किया
भारतीय मजदूर संघ की अपील पर भारतीय रेल मजदूर संघ से संबंधित पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद ने कोरोना महामारी में मैदान में रहकर कार्य करने वाले कर्मवीरों का सम्मान किया। परिषद महामंत्री शिवलहरी शर्मा ने बताया कि देश में इस समय स्वास्थ्य कर्मचारी, रेल कर्मचारी, चिकित्सक आदि लगाातर मैदान में रहकर इस लड़ाई को लड़ रहे है। पुलिसबल तैनात है तो अस्पताल मंे नर्स आदि कार्य कर रहे है। जो पुलिसकर्मी शहीद हुए है उनको दो मिनट का मौन रखकर इस दौरान श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान परिषद के प्रशांत पांडे, अनिल उपाध्याय, सुरेश मीणा, बृजेश पांडे, सुजित शर्मा, पुष्पेन्द्र पाराशर आदि उपस्थित रहे।
कर्मचारी व वालेंटियर दे रहे हैं सेवाएं
स्वास्थ्य विभाग की रैपिड मेडिकल रिस्पांस टीम के सदस्यों ने ग्राम पंचायत के सचिव, सहायक सचिव, नगर सुरक्षा समिति सदस्यों, सर्वे कार्य में लगे शिक्षक, पुलिसकर्मियों तथा स्वास्थ्यकर्मियों, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्यं परीक्षण किया जा रहा है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत बडायला माताजी और सोहनगढ़ आदि क्षेत्रों में बीएमओ डॉ योगेन्द्र गामड़ के मार्गदर्शन में डॉ. प्रीतम कटारा, डॉ. तरुण गर्ग, अनिल मेहता, अशोक पोरवाल, एफडी मेघा निकम ने संबंधित क्षेत्र के पंचायत सचिव, सहायक सचिव, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य एवं पंचायत के अंतर्गत आने वाले कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
आज के जमाने में बेटियां बेटों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। इस बात को साबित करने के लिए कई परीक्षाओं में बेटियां सही साबित हुई है। ऐसा ही उदाहरण रतलाम की बेटियों ने शहर के सामने रखा। जिसमें महामारी के समय विकट समय में जब बेटों का फर्ज निभाना तो उनके कदम पीछे नहीं हटे। बेटों जैसे अंतिम संस्कार की सभी विधियां पूर्ण की।
रतलाम में कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए बेटियों ने जो यह सराहनीय कार्य किया है, उसकी चहूं और प्रशंसा की जा रही है। पौते ने महामारी में ऑनलाइन दर्शन किए
कोरोना महामारी के समय लॉकडाउन से स्थिति ऐसी बनी हुई है, जो जहां है वहीं रूका हुआ है। रेखा इसरानी का निधन का समाचार जब इंदौर में रह रही बेटी और नईदिल्ली में रह रहे पौते को लगी तो उन्होंने आने का प्रयास किया लेकिन रतलाम नहीं आ पाए। ऐसे में उन्होंने वीडियो कॉलिंग करके ऑनलाइन ही अंतिम दर्शन किए।