कोरोना वायरस का असर : एक दिन में सोना 350 व चांदी 1400 रुपए सस्ता
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट व कोरोना वायरस के बढ़ते असर के चलते शेयर बाजार में गिरावट का असर सोने-चांदी के भाव पर पड़ा है। यहीं कारण है कि एक दिन में सोना 350 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 1400 रुपए प्रति किलो लुढ़की। गुरुवार को स्थानीय बाजार में नकद में सोना 42,850 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 45,100 रुपए प्रति किलो रही।
रतलाम. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट व कोरोना वायरस के बढ़ते असर के चलते शेयर बाजार में गिरावट का असर सोने-चांदी के भाव पर पड़ा है। यहीं कारण है कि एक दिन में सोना 350 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 1400 रुपए प्रति किलो लुढ़की। गुरुवार को स्थानीय बाजार में नकद में सोना 42,850 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 45,100 रुपए प्रति किलो रही।
स्टेशन पर चौथा गेट हो रहा तैयार, मार्च अंत तक पूरा होगा नगर के सराफा बाजार में बीते 13 दिनों से सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। इस दौरान दोनों धातुओं में तीन चार बार बडा उतार चढ़ाव देखा गया है। इस दौरान चांदी ऊंचे में 47 हजार के स्तर को छू गई, वहीं सोना 43600 रुपए के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।
एमपी में बोर्ड परीक्षा में सवाल, आजाद कश्मीर के बारे में बताओ IMAGE CREDIT: Patrikaचार दिनों में चांदी 1900 रुपए, सोना 750 रुपए लुढ़का बीते सात दिन(तीन दिन बाजार बंद) में सोना-चांदी के भाव में लगातार गिरावट देखी गई। इसके चलते सोना 750 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 1900 रुपए प्रति किलो लुढ़की।
प्रकाश शर्मा, सराफा कारोबारी।न्यूयार्क के बाजार में आई गिरावट का असर दोनों मूल्यवान धातुओं के भाव में गिरावट का मुख्य कारण बुधवार को न्यूयार्क में सोना व चांदी के भाव में गिरावट रही। इसका असर गुरुवार को स्थानीय बाजार में देखने को मिला।
गोपाल सोनी, ज्वेलरी निर्माता एवं विक्रेता।बिकवाली का असर बाजार में सोना-चांदी के भाव में गिरावट का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिकवाली व शेयर बाजार में आई गिरावट को बताया जा रहा है। वर्तमान में कोरोना वायरस के प्रभाव के साथ बाजार सट्टा कारोबारियों के हाथ में है।