जवाहर नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। इसके चलते बीमा अस्पताल चौराहे से दक्षिण में यशोदा भवन तक, यहां से पश्चिम क्षेत्र में गंगा दयाल के मकान तक, यहां से पश्चिम की और सड़क पार करक रणजीत हनुमान मंदिर को बाहर रखते हुए उत्तर की ओर गणेश किराना स्टोर तक, यहां से पूर्वी दिशा में जवाहर नगर, इंदिरा नगर मुख्य मार्ग को छोड़ कर बीमा अस्पताल तक कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।
ग्राम नांदलेटा में नागदा से आए परिवार के तीन सदस्यों की पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार रात 3 बजे ग्राम को सील कर दिया। पॉजिटिव व्यक्ति व उसके दो बच्चों को आदिवासी विकास विभाग के छात्रावास में बने अस्थाई क्वावरंटाइन सेंटर से रात को रतलाम शिफ्ट कर दिया गया। वहीं में डाइट में पदस्थ लिपिक की पत्नी मंदसौर में पॉजिटिव पाए जाने के बाद संस्थान के लिपिकों, व्या?ख्याताओं व भृत्यों की जांच की गई व बुधवार को इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।