करीब तीन घंटे से कुछ अधिक समय तक चली ऑनलाइन चर्चा में कई मामलों पर बात हुई। ऑनलाइन बैठक में कक्षा में कितने विद्यार्थी बैठ पाएंगे, इसको लेकर विशेषकर करके बात की गई। इस बात पर सभी ने आम सहमती बनी की प्रत्येक विद्यार्थी, शिक्षक को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। इसके अलावा बस में एक बार में दस से अधिक विद्यार्थी नहीं बैठाए जाएंगे। इसके बाद बस को पूरी तरह से सैनेटाइज किया जाएगा। ऑटो में सुरक्षित दूरी बनाकर दो से तीन विद्यार्थी ही रहेंगे। इससे अधिक की पात्रता नहीं रहेगी। इन सब मामलों पर चर्चा की गई है। फिलहल यह तय नहीं है कि जो चर्चा हुई है वो ही गाइड लाइन में शामिल पूरी तरह से किया जाए। लीड गु्रप ने इस मामले में गाइड लाइन का इंतजार करने की बात पर मंजूरी दी है।
इस ऑनलाइन बैठक मंे लीड स्कूलों के प्रमुख सभी राज्यों के कई जिलों से शामिल हुए। सामान्य चर्चा में यह तय किया गया कि जून अंत या जुलाई से जब स्कूल खोलने की मंजूरी मिले, तब स्कूल संचालन का प्रारुप क्या हो, इस पर मार्गदर्शन लिया जाए। स्कूल को पूरी तरह से ऑनलाइन चलाया जाए या बच्चे कितने शामिल किए जाए, इस पर भी चर्चा हुई है।
– राकेश देसाई, सदस्य, लीड गु्रप स्कूल