scriptजिला अस्पताल का नया भवन बनाने की तैयारी, तीन सौ पलंग की होगी क्षमता | Civil Hospital Ratlam | Patrika News
रतलाम

जिला अस्पताल का नया भवन बनाने की तैयारी, तीन सौ पलंग की होगी क्षमता

पुराने भवन के बाद अब नया अस्पताल की तैयारियां शुरू, टेंडर भी लगाए गए

रतलामMay 25, 2022 / 06:05 pm

Yggyadutt Parale

जिला अस्पताल का नया भवन बनाने की तैयारी, तीन सौ पलंग की होगी क्षमता

जिला अस्पताल का नया भवन बनाने की तैयारी, तीन सौ पलंग की होगी क्षमता

रतलाम। जिला अस्पताल के नए भवन का मैप फाइनल होने के बाद टेंडर पर चला गया है। रतलाम में बनने वाले चार मंजिला अस्पताल में ओटी और वार्डों की बेहतर व्यवस्थाएं होंगी। मरीजों के लिए लिफ्ट लगाई जाएगी। अस्पताल के बेसमेंट में कार और मोटर साइकिल की पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की जाएंगी। इसे लेकर टेंडर लगा दिए गए हैं। जिला अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो पोस्टमार्टम रूम के पास नए भवन का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। अस्पताल की ड्राइंग को लेकर हरी झंडी दिखाई जा चुकी है।हर तल पर होगी अलग व्यवस्था
जी प्लस थ्री यानि ग्राउंड फ्लोर के अलावा तीन मंजिला भवन के निचले तल पर सभी तरह की आपातकालीन सेवाओं की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसमें 10 पलंग मरीजों को तत्काल भर्ती करने के लिए रखे जाएंगे।
सभी भवन में लगेंगी लिफ्टजिला अस्पताल के बन रहे तीन सौ पलंग के अस्पताल में लिफ्ट की व्यवस्थाएं भी की जएगी। अभी वर्तमान में अस्पताल 550 बेड का है। जिसमें मेटरनिटी, शिशु वार्ड और एसएनसीयू जैसे वार्ड एमसीएच एवं बाल चिकित्सालय के भवन में शिफ्ट किया जा चुका है।
ग्राउंड व प्रथम तल पर ऑपरेशन थियेटरप्रथम व दूसरे तल पर चार ओटी का निर्माण होना है। इसके साथ ही सोनोग्राफी, पैथॉलोजी, एक्स-रे की सुविधा होगी। दूसरे तल पर बड़े हॉल में अलग-अलग वार्डों का निर्माण होगा। चौथे तल पर भी वार्डों को स्थापित करने की योजना है।
इनका कहना है

अस्पताल के भवन निर्माण के लिए प्लान तैयार है, नक्शा फाइनल होने के बाद उसे टेंडर पर लगाया गया है। अस्पताल का स्थान पोस्टमार्टम रूम के पास चिंहित किया है।
– डॉ.आनंद चांदेलकर, सीएस जिला अस्पताल रतलाम

Hindi News / Ratlam / जिला अस्पताल का नया भवन बनाने की तैयारी, तीन सौ पलंग की होगी क्षमता

ट्रेंडिंग वीडियो