शासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए स्टूडेंट को अब माह की आखिरी तारीख तक का मौका दे दिया गया है। पूर्व निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया के तहत सीएलसी चरण में यूजी स्तर पर 28 अगस्त को प्रवेश का आखिरी दिन था, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग से सूची नहीं आने के कारण इसे एक दिन और बढ़ाकर 29 अगस्त कर दिया गया है। इस दिन सूची जारी होने के बाद स्टूडेंट 31 अगस्त तक प्रवेश प्राप्त कर सकते है। इसी तरह पीजी में भी प्रवेश की प्रक्रिया 31 अगस्त तक जारी रहेगी, यह पूर्व निर्धारित प्रक्रिया अनुसार होगी। मालूम हो कि ये प्रवेश प्रक्रिया पंजीयन और सत्यापन करा चुके स्टूडेंट के लिए है।
सीएलसी चरण में शेष रही सीटों पर भी नए निर्धारित आरक्षण प्रारूप को लागू किया गया है, पहले सामान्य चरण में सीटों का आवंटन दोबारा किया गया था। इसी कारण से शेष रही सीटों पर भी ये पेंच आ गया है, अब 28 अगस्त की सूची में यह प्रारूप शामिल होगा।
आज आएगी सूची
28 अगस्त को यूजी में प्रवेश का आखिरी दिन था, लेकिन सूची नहीं आने के कारण इसे एक दिन बढ़ा दिया गया है, अब 29 से 31 तक यूजी-पीजी में प्रवेश लिया जा सकेगा। – डॉ. संजय वाते, प्राचार्य शासकीय अग्रणी महाविद्यालय रतलाम