script#Ratlam को बड़ी सौगात : रेलवे ने 32 ट्रेनों में यात्रियों के लिए बढ़ा दिए जनरल कोच | Patrika News
रतलाम

#Ratlam को बड़ी सौगात : रेलवे ने 32 ट्रेनों में यात्रियों के लिए बढ़ा दिए जनरल कोच

भारतीय रेलवे ने रतलाम को बड़ी सौगात देते हुए 32 ट्रेनों में जनरल कोच यात्रियों के लिए बढ़ा दिए है।

रतलामJul 17, 2024 / 12:05 am

Ashish Pathak

Most favourite trains of Jabalpur Railway Division

Most favourite trains of Jabalpur Railway Division

रतलाम। IndianRailway अपने यात्रियों को आरामदायक यात्रा करवाने के लिए संकल्पित है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने रतलाम को बड़ी सौगात देते हुए 32 ट्रेनों में जनरल कोच यात्रियों के लिए बढ़ा दिए है। रेलवे के अनुसार रतलाम मंडल से शुरू होने वाली एवं रतलाम मंडल के विभिन्‍न रेलवे स्‍टेशन से होकर चलने वाली लंबी दूरी की 32 महत्वपूर्ण ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोच की संख्या को बढ़ाया जा रहा है तथा 32 ट्रेनों सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।
 19037 बांद्रा बरौनी एक्‍सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी कोच 11 नवंबर, 2024 से

 19038 बरौनी बांद्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी कोच 14 नवंबर, 2024 से  

22911 इंदौर हावड़ा एक्‍सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी कोच 12 नवंबर, 2024 से
 22912 हावड़ा इंदौर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्य कोच 14 नवंबर, 2024 से

 19313 इंदौर पटना एक्‍सप्रेस में 2 सामान्य कोच 11 नवंबर, 2024 से

19314 पटना इंदौर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य कोच 13 नवंबर, 2024 से
19321 इंदौर पटना एक्‍सप्रेस में 2 सामान्य कोच 16 नवंबर, 2024 से

 19322 पटना इंदौर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्य कोच 18 नवंबर, 2024 से

 19325 इंदौर अमृतसर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्य कोच 12 नवंबर, 2024 से
 19326 अमृतसर इंदौर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्य कोच 14 नवंबर, 2024 से

 19307 इंदौर ऊना हिमाचल एक्‍सप्रेस में 2 सामान्य कोच 14 नवंबर, 2024 से

 19308 ऊना हिमाचल इंदौर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्य कोच 15 नवंबर, 2024 से 
22941 इंदौर शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी कोच 11 नवंबर, 2024 से

 22942  शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर इंदौर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी कोच 13 नवंबर, 2024 से  
12913 इंदौर नागपुर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी को 17 नवंबर, 2024 से

 12914 नागपुर इंदौर में 2 सामान्य श्रेणी कोच 18 नवंबर, 2024 से  

20936 इंदौर गांधीधाम एक्‍सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी कोच 17 नवंबर, 2024 से
 20935 गांधीधाम इंदौर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी कोच 18 नवंबर, 2024 से

 22192 जबलपुर इंदौर एक्‍सप्रेस में 2 स्‍लीपर एक सामान्य श्रेणी व एक एसएलआर कोच 11 नवंबर, 2024 से  

22191 इंदौर जबलपुर एक्‍सप्रेस में 2 स्‍लीपर एक सामान्य श्रेणी व एक एसएलआर कोच 12 नवंबर, 2024 से
 11464 जबलपुर सोमनाथ एक्‍सप्रेस में 2 स्‍लीपर एक सामान्य श्रेणी व एक एसएलआर कोच 13 नवंबर, 2024 से  

11463 सोमनाथ जबलपुर एक्‍सप्रेस में 2 स्‍लीपर एक सामान्य श्रेणी व एक एसएलआर कोच 15 नवंबर, 2024 से
 11466 जबलपुर सोमनाथ एक्‍सप्रेस में 2 स्‍लीपर एक सामान्य श्रेणी व एक एसएलआर कोच 15 नवंबर, 2024 से  

11465 सोमनाथ जबलपुर एक्‍सप्रेस में 2 स्‍लीपर एक सामान्य श्रेणी व एक एसएलआर कोच 16 नवंबर, 2024 से
 20413 वाराणसी इंदौर एक्‍सप्रेस में 3 स्‍लीपर श्रेणी के कोच 12 नवंबर, 2024 से  

20414 इंदौर वाराणसी एक्‍सप्रेस में 3 स्‍लीपर श्रेणी के कोच 13 नवंबर, 2024 से  

20415 वाराणसी इंदौर एक्‍सप्रेस में 3 स्‍लीपर श्रेणी के कोच 10 नवंबर, 2024 से 
20416 इंदौर वाराणसी एक्‍सप्रेस में 3 स्‍लीपर श्रेणी के कोच 13 नवंबर, 2024 से  

14310 योगनगरीऋ​षिकेशलक्ष्‍मीबाई नगर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी के कोच 26 नवंबर, 2024 से  

14309 लक्ष्‍मीबाई नगर योगनगरीऋ​षिकेशएक्‍सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी के कोच 27 नवंबर, 2024 से  
14317 योगनगरीऋ​षिकेशलक्ष्‍मीबाई नगर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी के कोच 22 नवंबर, 2024 से  

14318 लक्ष्‍मीबाई नगर योगनगरीऋ​षिकेशएक्‍सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी के कोच 23 नवंबर, 2024 से 

Hindi News/ Ratlam / #Ratlam को बड़ी सौगात : रेलवे ने 32 ट्रेनों में यात्रियों के लिए बढ़ा दिए जनरल कोच

ट्रेंडिंग वीडियो