कुएं में मिली थी पिता-बच्चों की लाश
दिलदहला देने वाली वारदात सैलाना के देवरुंडा गांव की है जहां 7 नवंबर लक्ष्मण भाभर अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ अपने खेत के कुएं की जली हुई मोटर ठीक करने के लिए गया था। शाम 6 बजे तक जब लक्ष्मण और बच्चे वापस नहीं लौटे तो पत्नी बसंती बाई और ग्रामीणों ने मिलकर उनकी तलाश शुरु की थी। तलाश के दौरान खेत के कुएं में संदिग्ध चीज नजर आने पर पुलिस को सूचना दी गई थी जिसके बाद तीनों के शव कुएं से बरामद हुए थे। तीनों के शव मोटर की रस्सी से बंधे हुए थे जिससे तीनों की हत्या किए जाने की आशंका थी।
ये भी पढ़ें- जीजा की हत्या कर बहन से बोला- मंगलसूत्र उतार दे, दूसरी शादी कर लेना
कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए कातिलों तक पहुंची पुलिस
पिता-पुत्रों की लाश मिलने के बाद पुलिस ने बारीकी से मामले की तफ्तीश की तो अहम जानकारियां पुलिस को मिलीं और पुलिस कातिलों तक पहुंच गई। पुलिस को तफ्तीश के दौरान पता चला कि लक्ष्मण का पड़ोसी खेत मालिक से विवाद चल रहा था। रविवार को मृतक लक्ष्मण व बच्चे अपने ही खेत पर काम कर रहे थे तभी कुछ देर बाद पड़ोसी खेत की महिला जबरन मृतक लक्ष्मण के खेत में बने कुएं से पानी ले जा रही थी, इस पर मृतक लक्ष्मण का महिला आरोपी से विवाद हुआ। जिसके बाद महिला के परिजन भी मौके पर पहुंचे लक्ष्मण के साथ विवाद करते हुए लाठियों से उसकी पिटाई की।
ये भी पढ़ें- नशे में लड़खड़ा रहा था दूल्हा, दुल्हन ने तोड़ा निकाह, बेरंग लौटी बारात
जल्लादों ने बच्चों को जिंदा ही दे दी जलसमाधि
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने पहले लक्ष्मण के साथ मारपीट की और फिर जब वो बेहोश हो गया तो दोनों बच्चों को जिंदा ही उसके साथ खराब पड़ी मोटर से रस्सी के सहारे बांधकर कुएं में फेंक दिया था। जिससे तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने वारदात में शामिल महिला रुपली खराड़ी, उसके दोनोनं बेटों पीरू और दिलीप, पुंजा उर्फ पूनमचंद, कमलेश एवं फुलजी गामड़ को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों में मृतक लक्ष्मण भाभर के रिश्तेदार भी शामिल हैं।
देखें वीडियो- सांसद प्रज्ञा ठाकुर- जलने से नहीं हुई किसी भी बच्चे की मौत