scriptकोरोना से बचाने दवा के 70 हजार डोज तैयार | 70 thousand doses of medicine ready to protect from corona | Patrika News
रतलाम

कोरोना से बचाने दवा के 70 हजार डोज तैयार

पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथी दवा की 70 हजार से अधिक डोज तैयार किया है। आयुष मंत्रालय के अनुसार होम्योपैथी की दवा आर्सेनिकम एल्‍बम-30 का इस्‍तेमाल रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए किया जा सकता है। इसीके अंतर्गत मंडल चिकित्‍सालय में कार्यरत डॉ अफजल मंसूरी (एमडी होम्योपैथ) द्वारा आर्सेनिकम एल्‍बम-30 के दवा का डोज बनाया जा रहा है।

रतलामApr 29, 2020 / 03:59 pm

Ashish Pathak

कोरोना से बचाने दवा के 70 हजार डोज तैयार

कोरोना से बचाने दवा के 70 हजार डोज तैयार

रतलाम. पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथी दवा की 70 हजार से अधिक डोज तैयार किया है। आयुष मंत्रालय के अनुसार होम्योपैथी की दवा आर्सेनिकम एल्‍बम-30 का इस्‍तेमाल रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए किया जा सकता है। इसीके अंतर्गत मंडल चिकित्‍सालय में कार्यरत डॉ अफजल मंसूरी (एमडी होम्योपैथ) द्वारा आर्सेनिकम एल्‍बम-30 के दवा का डोज बनाया जा रहा है। इसके अलवा रेलवे कॉलोनी में सब्जी का वितरण प्रतिदिन किया जा रहा है।
हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

Corona virus : छह मरीजों को अस्पताल से छुट्टी
मंडल कार्यालय रतलाम के समिति कक्ष में होम्योपैथी डॉक्‍टर के निर्देशन में स्‍काउट्स एवं गाईड्स के लीडर एवं अन्‍य सदस्‍यों के सहयोग से लगातार आर्सेनिकम एल्‍बम-30 का डोज तैयार किया जा रहा है। अब तक इनके द्वारा 70 हजार से अधिक डोज बनाया जा चुका है। रेल अधिकारियों के अनुासर कोविड19 से बचाव हेतु एवं कर्मचारियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिकम एल्‍बम-30 के डोज का वितरण किया जाएगा।
VIDEO सावधान रतलाम! एक ही परिवार के 9 सदस्यों को किया क्वारेंटाइन

Corona virus: टोंक में 384 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना है शेष, 115 कोरोना पॉजिटिव आए अब तक सामने
सब्जी व फल का हुआ वितरण


लॉकडाउन के दौरान रेलवे कॉलोनीवासियों के दैनिक उपभोग के लिए सब्जी व फल की परेशानी को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा इसे दूर करने का कदम उठाया गया तथा यह कार्य स्‍काउट्स एवं गाईड्स को सौंपा गया। रेल प्रशासन के निर्देश एवं मार्गदर्शन में पश्चिम रेलवे भारत स्‍काउट्स एवं गाइड्स के लीडर्स व सदस्‍यों द्वारा निरंतर रेलवे कॉलोनियों में जाकर सब्जियों का वितरण किया जा रहा है। इनके द्वारा प्रतिदिन सीधे किसानों के खेत से हरी एवं ताजी सब्जियां लेकर रेलवे कॉलोनियों में उपलब्‍ध कराया जा रहा है।
Corona Virus: महामारी में 'मनमानी', आयुर्वेदिक चिकित्सकों को बनाया बाबू

Hindi News / Ratlam / कोरोना से बचाने दवा के 70 हजार डोज तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो