देखें वीडियो-
बड़ी बेटी ने दी मुखाग्नि, पत्नी ने सैल्यूट कर किया अंतिम प्रणाम
शहीद कन्हैयालाल जाट की पार्थिव देह मंगलवार शाम को रतलाम पहुंच गई थी जहां से बुधवार की सुबह करीब नौ बजे गृहग्राम गुणावद पहुंची। सुबह से ही लोग शहीद कन्हैयालाल का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही कन्हैयालाल का पार्थिव शरीर लेकर सेना के जवान गांव पहुंचे तो देशभक्ति के नारों की गूंज आकाश में छा गई। शहीद के स्वागत में फूल बरसाए गए और हर किसी ने नम आंखों से भारत मां के लाल का स्वागत किया। पार्थिव शरीर लेकर जैसे ही सेना के जवान शहीद कन्हैयालाल के घर पहुंचे तो तिरंगे में लिपटे कन्हैयालाल को देख परिजन के आंसू फूट पड़े।
ये भी पढ़ें- Meet The Real Hero: पिता के लिए परेशान थी बेटी, मदद के लिए आगे आए sonu sood
सुबह करीब 9:30 बजे शहीद की अंतिम यात्रा घर से मुक्तिधाम के लिए रवाना हुई तो शहीद की पत्नी सपना ने सैल्यूट कर पति को अंतिम सफर पर रवाना किया। शहीद की अंतिम यात्रा के लिए ग्रामीणों ने घर से लेकर मुक्तिधाम तक के मार्ग को फूलों से सजा रखा था। मुक्तिधाम में शहीद कन्हैलाल को सेना के जवानों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया और फिर बड़ी बेटी आराध्या ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी।
ये भी पढ़ें- मायके जा रही पत्नी ने बहाने से नर्मदा नदी के पुल पर रुकवाई बाइक और लगा दी छलांग
जून में छुट्टी पर आने वाले थे कन्हैयालाल
शहीद कन्हैया लाल जाट साल 2008 से इंडियन आर्मी में चयनित हुए थे। वहीं, साल 2013 में उज्जैन जिले के इंगोरिया में उनकी शादी हुई थी। शहीद कन्हैया लाल की दो बेटियां हैं इनमें बड़ी बेटी 6 वर्षीय आराध्या और छोटी बेटी 3 वर्षीय आरोही है। परिजन ने बताया कि हादसे से एक दिन पहले ही उनकी कन्हैयालाल से बात हुई थी और तब उन्होंने बताया था कि उनकी छुट्टी मंजूर हो गई है और वो जून के महीने में छुट्टी पर गांव आ रहे हैं। कन्हैयाल के घर आने की खबर से घरवाले बेहद खुश थे और उनका इंतजार कर रहे थे लेकिन एक दिन बाद ही ऐसी सूचना मिली कि उनकी खुशियां गम में तब्दील हो गईं। बता दें कि लांस नायक कन्हैयालाल जाट की सिक्किम में ड्यूटी के दौरान बीते शनिवार को वाहन की सफाई करते वक्त एक हादसे में मौत हो गई थी। और शनिवार रात को ही सेना की तरफ से फोन पर कन्हैयालाल के शहीद होने की सूचना परिजन को दी गई थी। तब से परिवार ही नहीं पूरे गांव में मातम पसरा गया था।
देखें वीडियो-