बाइक पर सवार होकर आए, गोली मार हुए फरार
पत्थलगड़ी ( Pathalgadi Jharkhand ) प्रभावित क्षेत्र कोचांग गांव के ग्राम प्रधान सुखराम मुंडा की अज्ञात लोगों ने शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार दो-तीन बाईक पर सवार अज्ञात लोग गांव आए थे और सुखराम मुंडा को गांव स्थित चौक में ही गोली मारी गई। बताया गया है कि मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर लिया है। हत्या के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
रातभर पुलिस पिकेट में रखा शव
पुलिस ने रातभर कोचांग स्थित पुलिस पिकेट में मृतक के शव को रखा और सुबह में खूंटी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस का किया था सहयोग
जानकारी के अनुसार कोचांग घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और यहां पत्थलगड़ी समर्थकों के साथ-साथ पीएलएफआइ और माओवादी का बोलबाला है। पत्थलगड़ी इलाके में कोचांग के ग्राम प्रधान सुखराम मुंडा ने गांव में पुलिस पिकेट निर्माण में पुलिस का सहयोग किया था।
पत्थलगड़ी समर्थकों का लगा था डेरा
पिछले वर्ष कोचांग ( Kochang Village Khunti ) को ही पत्थलगड़ी आंदोलन के नेताओं ने अपना मुख्यालय बनाया था। पुलिस ने पत्थलगड़ी आंदोलन के तीन दर्जन से अधिक नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है, इस आंदोलन से जुड़े कई नेताओं की गिरफ्तारी भी हो चुकी है, वहीं आंदोलन से जुड़े कई नेता फरार है,ऐसे सात नेताओं के घरों की कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई की जा चुकी है।