Ayodhya Verdict: अयोध्या फैसले से पहले कांग्रेस की अहम बैठक, नेताओं को अलग-अलग राय ना देने के निर्देश
सीटों के बंटवारे पर समझौता होने या गठबंधन टूटने के संबंध में पूछे गये एक सवाल के उत्तर में फैसला भाजपा को लेना है, पार्टी की ओर से अपनी बातें रख दी गई है और वे अब भी अपनी बातों पर अडिग है। लोहरदगा और चंदनकियारी सीट भाजपा के लिए छोड़ने की संभावना पर पूछे गये एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी अपने पूर्व के फैसले से पीछे नहीं हटेगी। सुप्रीम कोर्ट द्धारा अयोध्या मंदिर पर दिए गए फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आजसू पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि यह स्वागत योग्य फैसला है और अदालत के फैसले का सभी वर्गा द्वारा स्वागत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित फैसले से लोगों में खुशी है।
अयोध्या विवाद: कांग्रेस ने किया SC के फैसले का स्वागत, कहा- मंदिर पर सियासत के द्वार बंद
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 13 सीटों पर चुनाव होने है। आगामी 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। बुधवार 6 नवंबर को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। अभी तक किसी भी बड़ी पार्टी की तरह से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की गई है।