जयाप्रदा का बड़ा बयान, बोलीं- आजम खान को मिल रही इन औरतों के आंसुओं की सजा
डीएम और एसपी ने तैयार किया खाका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर शुक्रवार दोपहर 1.45 बजे हेलीपैड पर उतरेगा। जनसभा में वह भाजपा (BJP) प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता को जिताने के लिए रामपुर के बाशिंदों से अपील करेंगे। साथ ही अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे। रैली की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए डीएम और एसपी ने तीन दिन से खाका तैयार कर रहे थे। एसपी खुद जाकर सुरक्षा व्यवस्था को चेक कर रहे हैं। आईजी जोन बरेली और मुरादाबाद मंडल समेत कई दर्जन जिलों की पुलिस को यहां पर तैनात किया गया है। जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था के कड़े और व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कई जगहों पर स्थानीय प्रशासन ने खुफिया कैमरे भी लगाए हैं। जबकि कई जगह पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए लगाएं हैं।उपचुनाव को लेकर आज सहारनपुर के ननौता में रैली करेंगे यूपी सीएम
कई राज्यमंत्री रहेंगे मौजूद जनसभा में कई राज्यमंत्री भी मंच पर मौजूद रहेंगे। साथ ही कई कैबिनेट मंत्री भी योगी आदित्यनाथ की जनसभा में पहुंच रहे हैं। रामपुर की पूर्व सांसद जयप्रदा भी मंच पर दिखाई देंगी। वे रामपुर की जनता से अपील करके भारत भूषण गुप्ता के लिए वोट देने की अपील करेंगी। यहां से वह सहारनपुर के लिए रवाना होंगे।– अपर पुलिस अधीक्षक- 1
– पुलिस उपाधीक्षक- 02
– थाना प्रभारी मय हमराह- 08
– उप निरीक्षक- 75
– उपनिरीक्षक यातायात- 01
– महिला उपनिरीक्षक- 15
– मुख्य आरक्षी/आरक्षी- 250
– महिला आरक्षी- 80
– मुख्य आरक्षी/आरक्षी यातायात- 10