यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के खिलाफ अब ऐसे मामले में दर्ज हुई 3 और FIR !
दरअसल, रामपुर से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पार्टी के मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले आजम खान 2019 लोकसभा चुनाव में रामपुर संसदीय सीट से सांसद पहुच चुके हैं। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके सात ही रामपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी, जहां उपचुनाव की तारीख का एलान हो गया है। सूत्रों की मानें तो आजम खान अपनी रामपुर विधानसभा सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को चुनाव लड़ाना चाहते हैं। बताया जाता है कि इसके लिए बाकायदा उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव को प्रस्ताव भी दे चुके हैं। हालांकि, यह कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव ने इस पर अभी हामी नहीं भरी है। यह भी बताया जा रहा है कि डिंपल को आजम खान जिताने की पूरी गारंटी ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हड़ताल से स्कूल तक बंद करा देने वाले ट्रांसपोर्टर्स संयुक्त मोर्चा ने दिया ऐसा बयान, सरकार के उड़े होश
प्रत्याशियों के लिए जरूरी निर्देश
उपचुनाव की तारीख का ऐलान के साथ ही चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर भी आचार संहिता के दौरान नजर रखी जाएगी। वहीं, उम्मीदवारों को अपने हथियार जमा करने होंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों के खर्च पर भी निगरानी के लिए पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे। सभी प्रत्याशियों को आपराधिक मामले की जानकारी देनी होगी। चुनाव आयोग ने कहा कि EVM और VVPAT की पर्ची का मिलान किया जएगा।