सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने कहा कि स्वार विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ना सपा की तरफ से तोहफा मिलने के जैसा है। वो एक छोटे से परिवार से हैं। उनके क्षेत्र की जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है। ये उनके लिए सौभाग्य की बात है।
अपना दल के शफीद अंसारी से है मुकाबला स्वार में अनुराधा का मुकाबला बीजेपी और अपना दल (एस) गठबंधन के कैंडिडेट शफीक अहमद अंसारी से है। शफीक अपना दल के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं। 2022 में भी यहां से अपना दल ने ही कैंडिडेट उतारा था।
अब्दुल्ला को सजा के बाद खाली हुई है सीट रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम दो बार विधायक रहे हैं। 2022 में उन्होंने सपा के टिकट पर यहां से जीत दर्ज की थी। धरना प्रदर्शन के केस में सजा होने के बाद उनकी सदस्यता चली गई। इसके बाद यहां उपचुनाव हो रहा है।