रामपुर

Swar By Election: Swar By Election: सपा प्रत्याशी अनुराधा ने CM योगी से मांगा आशीर्वाद, बोलीं- वो मेरे बड़े हैं

स्वार सीट से 2022 में सपा के अब्दुल्ला आजम ने चुनाव जीता था, उनको सजा होने के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है
 

रामपुरApr 27, 2023 / 12:34 pm

Kirti Soni

स्वार उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भाई कहा

रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना भाई बताया है। अनुराधा ने ना सिर्फ योगी आदित्यनाथ को भाई कहा है बल्कि उनसे आशीर्वाद भी मांगा है।
मुझे योगी जी से आशीर्वाद मिलने की उम्मीद: अनुराधा

सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने कहा, “मैं ठाकुर हूं और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ठाकुर हैं। वो मेरे भाई हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि मुझे मेरे भाई का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। मैं स्वार से बड़ी जीत हांसिल कर समाजवादी पार्टी का परचम लहराऊंगी।”
सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने कहा कि स्वार विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ना सपा की तरफ से तोहफा मिलने के जैसा है। वो एक छोटे से परिवार से हैं। उनके क्षेत्र की जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है। ये उनके लिए सौभाग्य की बात है।

अपना दल के शफीद अंसारी से है मुकाबला

स्वार में अनुराधा का मुकाबला बीजेपी और अपना दल (एस) गठबंधन के कैंडिडेट शफीक अहमद अंसारी से है। शफीक अपना दल के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं। 2022 में भी यहां से अपना दल ने ही कैंडिडेट उतारा था।

अब्दुल्ला को सजा के बाद खाली हुई है सीट

रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम दो बार विधायक रहे हैं। 2022 में उन्होंने सपा के टिकट पर यहां से जीत दर्ज की थी। धरना प्रदर्शन के केस में सजा होने के बाद उनकी सदस्यता चली गई। इसके बाद यहां उपचुनाव हो रहा है।

Hindi News / Rampur / Swar By Election: Swar By Election: सपा प्रत्याशी अनुराधा ने CM योगी से मांगा आशीर्वाद, बोलीं- वो मेरे बड़े हैं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.