scriptSuar Election Final Result: शफीक अंसारी को भांपने में गलती में कर गए आजम खान! खास समझकर दिए काम ही पड़े भारी | Suar BY Election Result Apna Dal Shafeeq Ansari Win | Patrika News
रामपुर

Suar Election Final Result: शफीक अंसारी को भांपने में गलती में कर गए आजम खान! खास समझकर दिए काम ही पड़े भारी

Suar BY Election Result: शफीक अंसारी को कभी आजम का करीबी माना जाता था। शफीक ने ही स्वार सीट सपा से छीन ली।

रामपुरMay 13, 2023 / 01:43 pm

Rizwan Pundeer

azam khan

शफीक अंसारी स्वार से विधायक बन गए हैं।

Suar By Election Result: अपना दल के शफीक अंसारी ने स्वार सीट करीब 9 हजार वोटों से जीत ली है। सपा की कैंडिडेट अनुराधा चौहान के लिए आजम खान ने काफी प्रचार किया लेकिन वो काम नहीं आ सका। आजम खान के लिए ये हार दोहरा दर्द दे गई है। एक तो अपने बेटे की सीट को वो बचा नहीं सके। दूसरे उनको हार भी ऐसे शख्स से मिली है, जो उनका ही बेहद खास रहा।

संबंधित खबरें

10 साल तक चेयरमैन रहे शफीक
स्वार उपचुनाव के प्रचार के दौरान आजम खान ने एक सभा में कहा कि शफीक नमक खाकर गद्दारी करता है। वो जिन कामों को गिना कर आज इलेक्शन लड़ रहा है। उसके लिए फंड मैंने दिया है। आपको बता दें कि शफीक अंसारी बीते 10 साल से स्वार के चेयरमैन थे। शफीक को कोई बहुत तेज तर्रार राजनेता के तौर पर नहीं देखा जाता रहा है। सपा सरकार में जब आजम खान नगर विकास मंत्री थे तो शफीक स्वार के चेयरमैन थे। आजम खान की निगाह बेटे अब्दुल्ला के लिए स्वार विधानसभा पर थी। ऐस में उन्होंने काफी काम स्वार में कराया। नगर विकास मंत्री होने के नाते उनसे मिले कामों ने शफीक की छवि विकास पुरुष की बनी दी।
अब्दुल्ला आजम की सदस्यता जाने के बाद खाली हुई स्वार पर लोकल कैंडिडेट के शोर में अपना दल से शफीक अंसारी टिकट ले आए। इतना ही नहीं वो भाजपा और अपना दल के टिकट पर जीत भी गए।

आजम ने शफीक को भांपने में की गलती!
आजम खान को बेहद तेज तर्रार नेताओं में गिना जाता है। उन्होंने स्वार में बेटे अब्दुल्ला के लिए जमीन तैयार करने में शफीक का इस्तेमाल भी किया। इसमें वो कामयाब भी रही। दो बार अब्दुल्ला स्वार से जीते। हालांकि बदले वक्त में आजम की सियासत के सितारे डूबे तो शफीक की राहें उनसे जुदा हो गई। आज शफीक ने ही आजम के बेटे की सीट छीन ली है।

Hindi News / Rampur / Suar Election Final Result: शफीक अंसारी को भांपने में गलती में कर गए आजम खान! खास समझकर दिए काम ही पड़े भारी

ट्रेंडिंग वीडियो