मैं समर्थन सीएम को दे रहा हूं: काजिम खान
नवाब काजिम खान ने मंगलवार को स्वार से अपना दल और भाजपा गठबंधन से चुनाव लड़ रहे शफीक अंसारी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि शफीक को जिताने के लिए वो काम करेंगे।
Suar By Election: रामपुर की स्वार सीट पर हो रहे उपचुनाव में अब रामपुर के नवाब काजिम अली खान भी एक्टिव हो गए हैं।
रामपुर•May 02, 2023 / 02:36 pm•
Rizwan Pundeer
नवाब काजिम खान पूर्व विधायक और मंत्री हैं।
Hindi News / Rampur / CM योगी के मुरीद हुए रामपुर के नवाब काजिम, बोले- मुझे उनके अलावा कुछ नहीं दिख रहा