गौरतलब है कि रामपुर विधानसभा सीट आजम खान के सांसद बनने के बाद रिक्त है। निर्वाचन आयोग ने हरियाणा व महाराष्ट्र के साथ उत्तर प्रदेश की खाली सीटों पर भी चुनाव कराने की घोषणा कर दी है। रामपुर उपचुनाव की बात करें तो यहां भी 21 अक्तूबर को ही मतदान किया जाएगा। वहीं मतगणना 24 अक्तूबर को होगी। इसके लिए 23 सितंबर से उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 30 सितंबर तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया के तहत अभी तक केवल सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं।
बता दें कि उपचुनाव की घोषणा के बाद अभी तक कांग्रेस आैर बसपा ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का एेलान कर दिया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी आैर समाजवादी पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि सपा की तरफ से आजम खान की पत्नी राज्यसभा सदस्य डॉ. तंजीन फातिमा ने पार्टी के नाम से नामांकन पत्र खरीदा है। इसी तरह सपा के नाम से ही नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने भी नामांकन पत्र खरीद लिया है।
जिलाधिकारी न्यायालय से मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं, जिनमें डाॅ. तंजीन फातिमा व आसिम राजा के अलावा भाजपा के नाम से नामांकन पत्र खरीदने वाले भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन लाल सैनी शामिल हैं। वहीं भाजपा नेता भारत भूषण गुप्ता, फरहत अली खान व दीपा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र खरीदे हैं।