scriptएसपी अजय पाल शर्मा ने लोगों को दी राहत, अब कैश लाने-ले जाने में पुलिस इस तरह करेगी मदद | SP Ajay Pal Sharma has given relief to the people, now the police will | Patrika News
रामपुर

एसपी अजय पाल शर्मा ने लोगों को दी राहत, अब कैश लाने-ले जाने में पुलिस इस तरह करेगी मदद

कैश सुरक्षित ले जाने में पुलिस करेगी मदद
संबंधित थाना प्रभारी का नंबर किया गया जारी
बैंकों, ज्वैलर्स और पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश जारी

रामपुरJun 19, 2019 / 03:05 pm

Ashutosh Pathak

rampur

एसपी अजय पाल शर्मा ने लोगों को दी राहत, अब कैश लाने- लेजाने में पुलिस इस तरह करेगी मदद

रामपुर। हाल ही में चर्चीत आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा रामपुर पहुंचे हैं, जिसके बाद से एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने लोगों को बड़ी राहत देते हुए कैश को सुरक्षित ले जाने में पुलिस की मदद का ऐलान किया है। दरअसल अगर किसी को ज्यादा पैसे कैश में जमा कराना है, तो इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है। अब रामपुर की पुलिस कैश को सुरक्षित लाने और ले जाने में लोगों की मदद करेगी।
ये भी पढ़ें : संसद में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर किया वंदेमातरम् का विरोध, जानिए इसके पीछे की वजह

रामपुर के एसपी डॉ अजयपाल शर्मा ने सभी बैंकों, ज्वैलर्स और पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश जारी कर दिया है। इसके अलावा पुलिस हर उस व्यक्ति की मदद करेगी जिसे भारी-भरकम राशि जमा कराना हो या निकालना हो। दरअसल आए दिन बैंको के आस-पास होने वाली लूटपाट और छीनाझपटी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है।
ये भी पढ़ें : UP Police की गोली का शिकार बना एक और बदमाश, दूसरा मौके का फायदा उठाकर हुआ फरारा, देखें वीडियो

इसी के तहत पुलिस ने बैंकों के आसपास मंडराने वाले और संदिग्ध किस्म के लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को भारी-भरकम कैश जमा करना हो या निकालना हो तो वह कैश को सुरक्षित ले जाने के लिए पुलिस की मदद ले सकता है। इसके लिए उन्हें पुलिस को फोन करना होगा। जिसके लिए संबंधित थाने के प्रभारी का नंबर उपलब्ध करा दिया गया है।

Hindi News / Rampur / एसपी अजय पाल शर्मा ने लोगों को दी राहत, अब कैश लाने-ले जाने में पुलिस इस तरह करेगी मदद

ट्रेंडिंग वीडियो