scriptजेल जाने के एक दिन बाद ही सांसद आजम खान को 8 मुकदमों में मिली जमानत | Samajwadi party MP azam khan gets bail in 8 cases | Patrika News
रामपुर

जेल जाने के एक दिन बाद ही सांसद आजम खान को 8 मुकदमों में मिली जमानत

एडीजे 6 की अदालत से आजम के लिए आई राहत भरी खबर
चुनाव आचार संहिता से जुड़े हैं सभी मुकदमे

रामपुरFeb 27, 2020 / 06:58 pm

Iftekhar

azam-khan_1582797649.jpeg

 

रामपुर. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता लीडर मोहम्मद आजम खान को गुरुवार को एडीजे 6 की अदालत से राहत भरी खबर आई है। गुरुवार को 8 मुकदमों में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सभी आठों मुकदमों में एडीजे 6 की अदालत ने उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया। ये सभी मुकदमे चुनाव आचार संहिता से जुड़े थे। इससे पहले बुधवार को भी 4 मुकदमों में आजम खान को राहत मिली थी। हालांकि एक मुकदमे में उन्हें 2 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अब उनके 12 मुकद्दमों में जमानत याचिका मंजूर होने से आजम खान की मुश्किलें कम होती हुई नजर आ रहीं हैं। सुबह उन्हें अर्ली मॉर्निंग सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने उन्हें यूपी की दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया गया। आज उनके कई मुकदमों में सुनवाई हुई। उनकी जमानत याचिका को लेकर उनके दोनों वकीलों ने तमाम दलीलें दीं। उन्हीं दलीलों को सुनने के बाद जज ने उनके आठों मुकदमों में उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया।

यह भी पढ़ें- मुस्लिमों और दलितों के बाद अब यूपी में ब्राह्मण युवक की जानवरों की तरह पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

गुरुवार को जिन मुकदमों में आजम खान को राहत मिली है। उसमें खासतौर से रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने, रामपुर के डीएम पर गलत बयान देने के आरोप में प्रशासन पर गलत भाषा बोलने और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जो तमाम सारे मुकदमे चुनाव के दौरान दर्ज हुए थे। उन्हीं सब मुकदमों में गुरुवार को उनके वकील ने बहस की और बहस के दौरान यह फैसला एडीजे 6 की अदालत से आया।

यह भी पढ़ें: प्याज के दाम में एक हफ्ते में 50 प्रतिशत तक की आई गिरावट, जानिए आज का भाव

संसद आजम खान को तो 8 मामलों में तो गुरुवार को जमानत मंजूर हो गई, जबकि चार मुकद्दमों में बुधवार को जमानत मंजूर हो गई। एक मामले में वह जेल चले गए, जिस मुकदमे में जेल गए हैं। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के वकील खलीलुल्लाह ने बताया कि प्रशासन ने बिना कोर्ट की इजाजत लिए उन्हें दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया इसको लेकर हमने एक पत्र एडीजी सिक्स की अदालत में दिया है। कल उस पत्र पर सुनवाई होनी है। प्रशासन को ऐसा नहीं करना चाहिए था।

यह भी पढ़ें- नोटबंदी के 3 वर्ष बाद अब भी यहां बदले जा रहे हैं पुराने 500 और हजार रुपए के नोट

कानून के जानकारों का कहना है कि प्रशासन किसी को भी और कहीं भी सुरक्षा के लिहाज से रख सकता है। बरहाल उन्होंने एक कानूनी प्रक्रिया को फॉलो किया है और बुधवार को जिस कोर्ट में पत्र दिया है। उस पत्र का जवाब भी उन्हें मिल जाएगा।

Hindi News / Rampur / जेल जाने के एक दिन बाद ही सांसद आजम खान को 8 मुकदमों में मिली जमानत

ट्रेंडिंग वीडियो