रामपुर

Rampur News: रामपुर में विदेशी मेहमानों का लगेगा जमावड़ा, पीएम मोदी भेजेंगे न्योता

Rampur News: रामपुर में स्थित रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम के 250 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सालभर जश्न मनाने की तैयारियां चल रही हैं। इस मौके पर पीएम मोदी विदेशी मेहमानों और पुरानी रियासतों के उत्तराधिकारियों को न्योता देंगे।

रामपुरAug 08, 2023 / 07:20 pm

Anand Shukla

पीएम मोदी विदेशी मेहमानों और पुरानी रियासतों के उत्तराधिकारियों को न्योता देंगे।

Rampur News: रामपुर रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम के ढाई सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सालभर जश्न मनाने की तैयारियां चल रही हैं। इसमें अब अखंड भारत में शामिल हुई रियासतों के उत्तराधिकारी और विदेशी मेहमान शामिल होंगे। इन मेहमानों को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमंत्रित करेंगे। इसके लिए शहर विधायक आकाश सक्सेना ने प्रधानमंत्री को रजा लाइब्रेरी में संरक्षित ऐसी एलबम भेजी हैं, जो उन रियासतों के उत्तराधिकारियों के पास भी नहीं हैं।
रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम को विश्व पटल पर लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम के सौंदर्यीकरण के लिए सात करोड़ जारी कर चुकी है।
यह भी पढ़ें
मार्केट में 200 रुपये किलो मिल रहा टमाटर, मंडी से दूरी देख तय हो रहे भाव
विधायक ने पीएम मोदी से की थी मुलाकात
शहर विधायक आकाश सक्सेना रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम को विश्व पटल पर चमकाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसके लिए उन्होंने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को रजा लाइब्रेरी के महत्व और ऐतिहासिक पहलुओं के बारे में जानकारी दी थी। साथ ही रजा लाइब्रेरी में ढांचागत सुधार और उच्चीकृत कराने का भी अनुरोध किया था।

सौंदर्यीकरण के लिए जारी हुए सात करोड़
इसके बाद केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम के सौंदर्यीकरण के लिए सात करोड़ रूपये भी जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही यह भी तय हुआ कि रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम को अक्टूबर 2024 में ढाई सौ वर्ष हो रहे हैं। ऐसे में सालभर महोत्सव के रूप में मनाया जाए और अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएं।
विधायक ने पीएम को भेजी संरक्षित एलबम
इसी क्रम में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम में संरक्षित ऐसी एलबमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी हैं, जो यहां के अलावा कहीं नहीं हैं। यहां तक कि अखंड भारत में विलय हुईं रियासतों के उत्तराधिकारियों के पास भी उनकी कोई प्रति नहीं है। उन्होंने पत्र के माध्यम से यह सुझाव दिया है कि इस एक वर्ष में इन रियासतों के उत्तराधिकारियों और विदेशी मेहमानों को आमंत्रित किया जाए। जिससे विश्व में रामपुर के साथ ही भारत की छवि को भी उत्कृष्ट किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें
ग्रेटर नोएडा की यूनिवर्सिटी में छात्रा की हत्या का मामला विधानसभा में उठा, अखिलेश यादव ने योगी मंत्री से सवाल पूछे

Hindi News / Rampur / Rampur News: रामपुर में विदेशी मेहमानों का लगेगा जमावड़ा, पीएम मोदी भेजेंगे न्योता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.