दरअसल, मंगलवार रात को एसपी शिव हरि मीणा ने पुलिसकर्मियों की सतर्कता का इम्तिहान लिया। इसमें एक सिपाही तो फेल हो गया जबकि दूसरा पास हो गया। टेस्ट में पास होने वाले का सिपाही को इनाम दिया गया जबकि फेल होने वाले सिपाही को सजा के तौर पर लाइन हाजिर कर दिया गया। मंगलवार रात को एसपी शिव हरि मीणा ने मैसेज फ्लैश किया कि गांधी समाधि के पास लूट हो गई है। सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार दो युवकों ने गोली मारकर युवक से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने मोटर साइकिल पकड़ने के निर्देश दिए। इसके बाद वे सफेद रंग की अपाची बाइक पर स्टेट बैंक च ौराहा, शाहबाद गेट होते ही महिला थाने पहुंच गए। य हां सिपाही चांदगी राम ने बाइक देखकर शोर तो मचाया लेकिन पकड़ने का प्रयास नहीं किया।
इसके बाद पनवडि़या में फैंटम छह मौके पर मौजूद थी। वहां सिपाहियों ने बैरियर लगाकर सफेद रंग की बाइक को फौरन रोक लिया। इतना ही नहीं एक सिपाही ने उन पर रिवॉल्वर तान दी। जैसे ही कप्तान ने अपना हेलमेट हटाया तो पुलिसकर्मी सहम गए। उस दौरान कप्तान ने सिपाही को इनाम देकर उसका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को 500 रुपये का पुरस्कार दिया। वहीं, ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सिपाही चांदगी राम को लाइन हाजिर कर दिया गया।
रामपुर पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने बताया कि जिले की पुलिस को चेक करने के लिए मेने एक फर्जी सूचना दी। और फिर में खुद ही चेक करने को निकल गया। कुछ जगहों पर पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने बैरियर लगाकर केवल उन्हें रोका ही नहीं बल्कि रिवॉल्वर भी तान दी। रियल्टी चेक में रामपुर पुलिस पास हो गई है।