रामपुर

यूपी के नवाबजादे ने कनाडा में हासिल किया ये मुकाम, हर तरफ जमकर हो रही तारीफ

Highlights:
-नूरमहल में जमकर मन रही खुशियां
-पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के पोते हैं कहवान मियां
-वित्तीय मॉडलिंग औरर मूल्यांकन की उपाधि हासिल की

रामपुरJul 10, 2020 / 11:14 am

Rahul Chauhan

रामपुर। विरासत में मिली सियासत के बजाय रामपुर राजघराने के नवाबज़ादे अली मोहम्मद खां उर्फ कहवान मियां ने वित्तीय शिक्षा और प्रशिक्षण की राह चुनी है। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के बेटे कहवान मियां को कनाडा के कोरपोरेट फाइनेंस इंस्टीटयूट ने वित्तीय मॉडलिंग और मूल्यांकन विश्लेषक की उपाधि प्रदान की है। नूर महल राजनीति का केंद्र रहा है।
यह भी पढ़ें
जानिए, 55 घंटे के Lockdown में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

दरअसल, नवाब जुल्फिक़ार अली खां उर्फ मिक्की मियां 6 बार और बेगम नूरबानो दो बार सांसद रही हैं। उनके बेटे नवाब काज़िम अली खां उर्फ नवेद मियां लगातार 5 बार विधायक और राज्यमंत्री रहे। लेकिन, नवेद मियां के बड़े बेटे नवाबज़ादा अली मोहम्मद खां को राजनीति में रुचि नहीं है। जबकि, छोटे बेटे नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां राजनीति में सक्रिय हैं। कनाडा के वैंकूवर स्तिथ कोरपोरेट फाइनेंस इंस्टीटयूट ने कहवान मियां को एफएमवीए की उपाधि प्रदान की। अपनी पत्नी शाज़ली अली खां के साथ अमेरिका में रह रहे नवाबज़ादे कहवान मियां को वित्तीय मॉडलिंग, वित्त सिद्धांत एवं गणित, एक्सेल कौशल, विजनेस वैल्यूएशन, बजट और पूर्वानुमान, लेखा ज्ञान, कोरपोरेट और व्यापार नीति की शिक्षा और प्रशिक्षण के बाद यह डिग्री हासिल हुई है।
यह भी पढ़ें
UP ATS की बड़ी कार्रवाई, खालिस्तानी आतंकियों का हथियार सप्लायर अरशद अली गिरफ्तार

पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि 7 जुलाई को कोरपोरेट फाइनेंस इंस्टीटयूट के चेयरमैन टिम विपोंड और दो अन्य निदेशकों के हस्ताक्षर से यह डिग्री जारी की गई है। यह इंस्टीटयूट वित्त एवं निवेश पेशेवरों के लिए प्रशिक्षण व शिक्षा प्रदान करता है। दादी पूर्व सांसद बेगम नूरबानो, पिता नवाब काजिम अली खां, मां शाहबानो और भाई नवाबज़ादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां ने कहवान मियां की कामयाबी पर खुशी ज़ाहिर की है।

Hindi News / Rampur / यूपी के नवाबजादे ने कनाडा में हासिल किया ये मुकाम, हर तरफ जमकर हो रही तारीफ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.