यह भी पढ़ें – Lok sabha result live: ‘जिन गांवों में भाजपा का हुआ जबरदस्त विरोध, उन्हीं में मिले सबसे ज्यादा वोट’ पहली बार रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े आजम खान दरअसल सपा में रहते हुए रामपुर विधानसभा सीट से लगातार नौ बार विधायक रह चुके आजम खान को सपा ने लोकसभा चुनाव 2019 में अपना प्रत्याशी बनाया था। भाजपा ने यहां से दो बार सांसद रह चुकी जया प्रदा को अजाम के सामने अपना उम्मीदवार बनाया था। इस सीट पर जया प्रदा के नामांकन करने से ही बयानों का दौरान शुरु होने के साथ ही सीट चर्चाओं में गई थी। यहां आजम खान और जया प्रदा के बीच कड़ी टक्कर थी। जिस पर आजम खान ने करीब एक लाख वोटों से जीत दर्ज की। वहीं जया प्रदा दूसरे नंबर पर रही।
2014 में हुए लोकसभा चुनाव के अनुसार 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का जादू चला था। इनमें रामपुर लोकसभा सीट भी शामिल थी। जिस पर भाजपा के डॉ नेपाल सिंह करीब 28 हजार मतों से जीत हासिल की थी। जबकि सपा प्रत्याशी को 335181 वोटों मिले थे।