अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने लिया था हिरासत में दरअसल, बुधवार को पुलिस ने सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को हिरासत में ले लिया था। उन्हें साढ़े पांच घंटे पुलिस लाइन में रखा गया था। सपा विधायक अब्दुल्ला आजम की रिहाई के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद शाम को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपाइयों को निर्देश जारी किया था। अखिलेश यादव ने 1 अगस्त यानी गुरुवार की सुबह बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को रामपुर पहुंचने के लिए कहा था। माना जा रहा है कि गुरुवार को सपाई बड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं।
डीएम ने यह कहा रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह का कहना है कि कांवड़ यात्रा और बकरीद को देखते हुए पहले ही जिले में धारा 144 लागू है। उनके पास अतिरिक्त सुरक्षा बल है। वह किसी को भी जनपद कही सीमा में नहीं घुसने देंगे। उन्होंने कहा कि जो भी कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा, उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। आपको बता दें कि धरा 144 के तहत किसी भी जगह चार से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते हैं।
800 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात वहीं, रामपुर के एसपी अजयपाल शर्मा का कहना है कि वह आश्वासन देते हैं कि जिले में कानून-व्यवस्था नहीं बिगड़ेगी। 800 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है। जनपद की सीमा और अन्य चेकिंग प्वाइंट्स पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। प्रदर्शन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर