scriptAkhilesh Yadav के निर्देश के बाद Rampur के डीएम ने उठाया बड़ा कदम | Rampur DM Impose Section 144 on Akhilesh Yadav Decision | Patrika News
रामपुर

Akhilesh Yadav के निर्देश के बाद Rampur के डीएम ने उठाया बड़ा कदम

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर में सपाइयों को इकट्ठा होने का दिया है निर्देश
बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर से पाई आएंगे रामपुर
जनपद में लगी हुई है धारा-144, चार से ज्‍यादा लोगों के एक जगह जमा होने पर है रोक

रामपुरAug 01, 2019 / 10:37 am

sharad asthana

Akhilesh Yadav के निर्देश के बाद Rampur के डीएम ने उठाया बड़ा कदम

Akhilesh Yadav के निर्देश के बाद Rampur के डीएम ने उठाया बड़ा कदम

रामपुर। उत्‍तर प्रदेश के रामपुर में गुरुवार को समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सपाइयों को इकट्ठा होने का निर्देश दिया है। गुरुवार यानी आज जनपद में हजारों सपाइयों के जमा होने की आशंका है। वहीं, रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने कहा है क‍ि किसी को भी जनपद की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

सपा विधायक अब्‍दुल्‍ला आजम को पुलिस ने लिया हिरासत में तो अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान

अब्‍दुल्‍ला आजम को पुलिस ने लिया था हिरासत में

दरअसल, बुधवार को पुलिस ने सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम को हिरासत में ले लिया था। उन्‍हें साढ़े पांच घंटे पुलिस लाइन में रखा गया था। सपा विधायक अब्‍दुल्‍ला आजम की रिहाई के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद शाम को सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सपाइयों को निर्देश जारी किया था। अखिलेश यादव ने 1 अगस्‍त यानी गुरुवार की सुबह बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को रामपुर पहुंचने के लिए कहा था। माना जा रहा है क‍ि गुरुवार को सपाई बड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने किया रिहा

डीएम ने यह कहा

रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह का कहना है क‍ि कांवड़ यात्रा और बकरीद को देखते हुए पहले ही जिले में धारा 144 लागू है। उनके पास अतिरिक्‍त सुरक्षा बल है। वह किसी को भी जनपद कही सीमा में नहीं घुसने देंगे। उन्‍होंने कहा कि जो भी कानून-व्‍यवस्‍था से खिलवाड़ करेगा, उसके साथ सख्‍ती से निपटा जाएगा। आपको बता दें क‍ि धरा 144 के तहत किसी भी जगह चार से ज्‍यादा लोग जमा नहीं हो सकते हैं।
800 से ज्‍यादा पुलिसकर्मी तैनात

वहीं, रामपुर के एसपी अजयपाल शर्मा का कहना है क‍ि वह आश्‍वासन देते हैं क‍ि जिले में कानून-व्‍यवस्‍था नहीं बिगड़ेगी। 800 से ज्‍यादा सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है। जनपद की सीमा और अन्‍य चेकिंग प्‍वाइंट्स पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। प्रदर्शन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Rampur / Akhilesh Yadav के निर्देश के बाद Rampur के डीएम ने उठाया बड़ा कदम

ट्रेंडिंग वीडियो