scriptUP Police Constable Exam: रामपुर में कड़ी निगरानी के बीच हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, विकल्प में रामपुर का भी जिक्र | Police recruitment examination held under strict surveillance in Rampu | Patrika News
रामपुर

UP Police Constable Exam: रामपुर में कड़ी निगरानी के बीच हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, विकल्प में रामपुर का भी जिक्र

Rampur News: रामपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच हुई। जिले में 11 केंद्रों पर हुई परीक्षा के दौरान परीक्षाथियों की गहनता से चेकिंग कर केंद्रों में प्रवेश दिया गया।

रामपुरFeb 18, 2024 / 05:28 pm

Mohd Danish

police_recruitment_examination_held_under_strict_surveillance_in_rampur.jpg
UP Police Constable Exam 2024: रामपुर जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा शनिवार को सभी 11 केंद्रों पर सकुशल संपन्न हो गई। पहले दिन दोनों पालियों में पंजीकृत 9216 में से 248 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी, जबकि 8968 ने परीक्षा दी। परीक्षा में पूछे गए एक सवाल में रामपुर का भी जिक्र आया।
अकबर का मकबरा कहां है?
रामपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच हुई। जिले में 11 केंद्रों पर हुई परीक्षा के दौरान परीक्षाथियों की गहनता से चेकिंग कर केंद्रों में प्रवेश दिया गया। पेपर में रामपुर जिले का भी जिक्र किया गया था। सवाल था कि अकबर का मकबरा कहां है। इसके विकल्प थे रामपुर, सिकंदरा, एटा और उन्नाव। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि रीजनिंग और गणित के सवाल मुश्किल थे। पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न के 300 अंक निर्धारित किए गए थे, जबकि निगेटिव मार्किंग में आधे अंक काटने का नियम था।
जूते और टोपी भी उतरवाई गई
पुलिस भर्ती परीक्षा में विभागीय कई प्रश्न पूछे गए। जैसे एक वीआईपी की हत्या का मुख्यारोपी खुद को निर्दोष साबित करने के लिए आपको रिश्वत की पेशकश करेगा तो आप क्या करोगे। एक पुलिस अधिकारी के रूप में आपको पुलिस स्टेशन पर नियुक्त किया जाए तो आप कौन से अधिकारी होंगे। पीड़िता से बलात्कार के फोरेंसिक साक्ष्य जांच करते समय आप क्या सावधानी बरतेंगे। परीक्षा केंद्रों पर काफी सख्ती रही। युवतियों और महिलाओं के बालों को खुलवाकर और चूड़ियां उतरवाकर तलाशी ली गई। जूते और टोपी भी उतरवाई गई।
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी कल पहुंचेंगे संभल, कल्कि धाम शिलान्यास में लेंगे भाग, राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

रामपुर नगर में राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज और राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान को केंद्र बनाया गया था। वहीं टांडा, शाहबाद, स्वार और बिलासपुर में कुल 11 पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर 96.98 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि मात्र 3.02 प्रतिशत ने परीक्षा छोड़ी। 10 बजे से 12 बजे तक पहली पाली में 4608 में से 109 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। जबकि तीन बजे से पांच बजे तक दूसरी पाली में 4608 में से 139 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। अधिकतर अभ्यर्थी जिले के ही थे। महिला अभ्यर्थियों की संख्या भी काफी अधिक थी।

Hindi News / Rampur / UP Police Constable Exam: रामपुर में कड़ी निगरानी के बीच हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, विकल्प में रामपुर का भी जिक्र

ट्रेंडिंग वीडियो