रामपुर

सपा नेता आजम खान के शहर में पुलिस ने मुठभेड़ में दो को किया पस्त

एक आरोपी पर 25 हजार का था इनाम घोषित
दोनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
गश्त कर पुलिस टीम पर हमले का है आरोप

रामपुरJan 27, 2020 / 01:48 pm

Iftekhar

 

रामपुर. अर्ली मॉर्निंग दो बदमाशों और पुलिस के बीच बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश पुलिस की गोली से जख्मी हो गए। जख्मी बदमाशों को पुलिस ने अपनी जिप्सी में डालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। जख्मी बदमाशों में से एक बदमाश पर 25,000 का इनाम रखा हुआ था। पुलिस पहले से ही उसे तलाश कर रही थी।

यह भी पढ़ें: भारत विकास परिषद ने ऐसे मनाया गणतंत्र दिवस कि सभी तरफ हो रही है तारीफ

पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह जैसे ही पुलिस टीम गश्त पर निकली तो अचानक से बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां दाग दीं। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाशों को जख्मी कर दिया और अब उन्हें इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके ही पुलिस दोनों बदमाशों का इतिहास भी बारीकी से तलाशा जा रहा है।

यह भी पढें: यूपी के इस शहर में 8 साल के लड़के का अपहरण के बाद कुकर्म और हत्या का खौफनाक मामला आया सामने
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि एक सप्ताह पहले इसी इलाके में गन्ने के खेत से युवती की लाश मिली थी। उस युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। उसी घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमें इलाके में काम कर रही थी। आरोप है कि अचानक से बदमाशों की मुठभेड़ पुलिस से हो गई। इस दौरान दोनों बदमाश जख्मी हो गए। पुलिस के मुताबिक एक घायल बदमाश पर 25000 का इनाम रखा गया था और वह बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर था। इस पुलिस मुठभेड़ में वह अब गिरफ्तार हो गया है।

यह भी पढ़ें: टोल कलेक्शन के लिए Fastag के बाद पेट्रोल पंप पर भुगतान के लिएआया Fastlane

थाना शाहबाद कोतवाली इलाके के चंदौसी रोड पर सुबह पांच बजे मुठभेड़ में दोनों घायल हुए हैं। दोनों घायलों को पहले जिला अस्पताल भेजा गया। अब उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में से एक का नाम बब्बू बेग और दूसरे का नाम इसारुदीन है। वहीं, बदमाशों का तीसरा साथी भागने में सफल रहा।

Hindi News / Rampur / सपा नेता आजम खान के शहर में पुलिस ने मुठभेड़ में दो को किया पस्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.