scriptRampur: Lockdown के दौरान युवक ने फोन करके की यह मांग, डीएम ने भिजवाए 4 समोसे और साफ कराई नाली | Person demand for samosa in rampur control room during lockdown | Patrika News
रामपुर

Rampur: Lockdown के दौरान युवक ने फोन करके की यह मांग, डीएम ने भिजवाए 4 समोसे और साफ कराई नाली

Highlights

Rampur के स्वार थाना क्षेत्र में सामने आया है मामला
जरूरतमंदों के लिए बनाया गया है कंट्रोल रूम
DM ने पहले ही कहा था— बेवजह कॉल करने वालों पर होगी कार्रवाई

रामपुरMar 30, 2020 / 09:59 am

sharad asthana

rampur.jpg
रामपुर। लॉकडाउन के दौरान पुलिस (Police) और प्रशासन जरूरतमंदों की पूरी मदद कर रहा है। इसके लिए बाकायदा प्रशासन की तरफ से नंबर जारी किए गए हैं। इस पर जरूरतमंद लोग फोन करके आवश्यक वस्तुएं मंगा रहे हैं। लेकिन कुछ लोग इस पर फोन करके इन सेवाओं का गलत फायदा उठा रहे हैं। अब ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं। ऐसा ही एक मामला रामपुर (Rampur) में सामने आया है।
यह भी पढ़ें

कोरोना का डर, सहारनपुर व देवबंद जेल से एक ही दिन में 69 बंदियों काे मिला पैरोल

डीएम ने किया था ट्वीट

रामपुर के डीएम (DM) आंजनेय कुमार सिंह ने पहले ही साफ कर दिया था कि इन सेवाओं का गलत फायदा उठाने वालों से नाली साफ कराई जाएंगी। इसको लेकर उन्होंने आधिकारिक ट्वटिर (Twitter) अकाउंट पर ट्वीट भी किया था। रविवार को डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने ट्वीट किया है, 4 समोसा भिजवा दो… चेतावनी के बाद आखिर भिजवाना ही पड़ा। अनावश्यक मांग कर कंट्रोल रूम को परेशान करने वाले व्यक्ति से सामाजिक कार्य के तहत नाली सफाई का कार्य कराया गया।
यह भी पढ़ें

Meerut में कोरोना पॉजिटिव के 8 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या हुई 13

https://twitter.com/DeoRampur/status/1244267330613342208?ref_src=twsrc%5Etfw
युवक पर होगा केस दर्ज

दरअसल, स्वार थाना क्षेत्र से एक युवक ने रविवार को कंट्रोल रूम में फोन किया। उसने वहां फोन करके चार समोसों की डिमांड की। मामला डीएम के संज्ञान में आया तो उन्होंने उसके लिए चार समोसे भिजवाए। साथ ही उसके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी। डीएम आंजनेय कुमार सिंह का कहना है कि अभी उससे नाली साफ कराई है। अब उस पर केस दर्ज कर जुर्माना भी वसूला जाएगा।

Hindi News / Rampur / Rampur: Lockdown के दौरान युवक ने फोन करके की यह मांग, डीएम ने भिजवाए 4 समोसे और साफ कराई नाली

ट्रेंडिंग वीडियो