इस के बाद युवक खुशी-खुशी तत्काल पुलिस द्वारा दिया गया घर का राशन लेकर अपने घर चला गया। इसके बाद पुलिस के दरोगा ने उस व्यक्ति की जांच पड़ताल कराने को लेकर हलके के लेखपाल समेत इलाके के एसडीएम को भी जानकारी दी, ताकि पता चल सके कि वास्तव में वह गरीब है या फिर इस तरीके का नाटक करके वह बे बजह पुलिस को परेशान कर रहा है ।लिहाजा, अब इस बात की जांच एसडीएम प्रीति सिंह ने शुरू कर दी है। इस जांच के बाद ही तब यह साफ हो पाएगा कि जो युवक अपनी पत्नी का मंगलसूत्र लेकर मार्केट में गिरवी रखने के लिए आया था, वह वास्तव में भूख से परेशान या हालात का नाजायज फायदा उठा रहा था।
यह भी पढ़ें: पलायन कर रहे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने वाले रोडवेज बसों के ड्राइवरों को खाने के पड़े लाले
इस पूरे मामले में एसडीएम ने बताया कि जिस युवक को दरोगा साहब ने राशन खरीद कर दिया है, वह थाना मिलक क्षेत्र के गांव पूरनपुर का रहने वाला है और उसका नाम राजकुमार है। उसके पास दो बेटे और पत्नि है, जो मंगलवार को अपने घर से बाहर निकलकर मिलक कस्बे की बाजार में तक आ गया। यहां पर मौजूद थाना मिलक के दरोगा लाईक अहमद ने उससे बातचीत की तो उसने बताया कि वह भूख से काफी परेशान है। घर में खाने-पीने की चीजें खत्म हो गई थी। इसलिए घर का राशन पानी लाने के लिए अपनी पत्नी का मंगलसूत्र बाजार में गिरवी रखने आया था। यह जानने के बाद दरोगा लईक अहमद ने उसकी पत्नि का मंगलसूत्र गिरवी नहीं रखने दिया और उसे उसके घर का राशन पानी खरीदकर उसे घर भेज दिया। एसडीएम ने बताया कि हमने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। अभी रिपोर्ट नहीं आई है। उस युवक की सच्चाई पता करने मैं खुद उसके घर जाऊंगी। वहां जाने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि वह युवक वास्तव में इन सब चीजों को लेकर दुखी था या फिर प्रशासन को दुखी करने की नियत से उसने ऐसी हरकत की। उन्होंने बताया कि जिले में कई ऐसे फोन कॉल लोग कर रहे हैं, जो सिर्फ प्रशासन को बेवजह परेशान करने के लिए किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में डॉक्टरों के घर जाने पर लगी रोक तो मिला भगवान का सहारा
थाना मिलक इंचार्ज ने बताया कि अभी तक की जानकारी में यही बात सामने आ रही है कि युवक घर से परेशान नहीं है, बल्कि पूर्व प्रधान ने उसे उल्टी-सीधी बातें करके इस तरह से बाहर भेजा और यह सब नाटक करवाया है। उसके घर की स्थिति अच्छी है। घर में पांच 7 कुंटल गेहूं और चावल भी है। उसके घर में बाकी की चीजें भी हैं। उसके घर में खाने की कोई किल्लत नहीं है। उन्होंने कहा कि सही रिपोर्ट तो एसडीएम प्रीति सिंह के उस युवक के घर का दौरा करने के बाद ही आएगी कि यह बात सही है या फिर इस युवक ने प्रशासन को परेशान करने की वजह से ऐसा नाटक किया है। उन्होंने कहा कि अगर यह ऐसा नाटक किया है तो रामपुर के जिला अधिकारी बड़े तख्त हैं। वह इस युवक से भी नाले साफ कराने के अलावा बड़ी कार्रवाई भी कर सकते हैं, क्योंकि जिले में जिन-जिन युवकों ने प्रशासन को बेवजह परेशान किया है। उन पर बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है और शहर के गंदे नाले भी साफ करवाए हैं। चाहे वह समोसा मांगने वाला युवक हो या फिर पान मांगने वाला या पीजा मांगने वाला, सभी को सबक सिखाया जा रहा है। अब बारी है अपनी का मंगलसूत्र लाने वाले युवक की। अगर रिपोर्ट में कुछ भी गलत पाया गया तो आरोपी कार्रवाई से बच जाएगा और अगर वह सङी में परेशान है तो उसकी और भी मदद की जाएगी।