राष्ट्रीय लोक अदालत के ज़रिए से बैंक मामले, सिविल मुकदमों, भूमि अधिग्रहण मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर के वाद, पारिवारिक वादों, स्टाम्प वादों, उपभोक्ता फोरम वादों, राजस्व वादों, चकबंदी वादों, श्रम मामलों, नगर पालिका टैक्स वसूली मामलों, विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत सुलह योग्य वाद, उत्तराधिकार संबंधी आदि प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।
कंप्यूटर सेंटर से नकदी समेत सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर लेकर चोर फरार, जांच में जुटी पुलिस
6, 7 और 8 दिसम्बर को विशेष लोक का आयोजनपूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक प्राधिकरण रश्मि रानी ने बताया कि आगामी 6, 7 एवं 8 दिसम्बर को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत छोटे वाद के मामलों का निपटाने के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। वादी प्रतिवादियों से सुनहरे मौके का फायदा उठाने की अपील की गई है। राष्ट्रीय लोक अदालत में हजारों मुकदमों को निपटाने का प्रयास विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा।