Police की नाक के नीचे होती रही चोरी और सोती रही पुलिस, देखें कार चोरी का लाइव Video
ये है मामला
मामला सैफनी चौकी क्षेत्र के गांव सागरपुर का है, यहां 26 सितंबर को गांव के आलम ने सैफनी निवासी विपिन पर अपनी बहन चमन फिरोज निवासी संभल व उसके नौ माह के बेटे फैज के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को पुलिस ने बिलारी रोड से विपिन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। विपिन ने पुलिस को बताया कि उसके चमन से अवैध संबंध हो गए थे। उसका 9 माह का बेटा इस संबंध में आड़े आ रहा था। इसलिए वे योजना बनाकर 26 सितंबर को बदायूं चले गए। उन्होंने वहां बच्चे को ढाई लाख रुपए में हरियाणा निवासी राहुल पुत्र दीवानचंद को बेच दिया। बच्चे को बेचने के बाद दोनों गुजरात के चिकली चले गए और वहां गृहस्थी बसा ली। इस सारे मामले में उसकी मदद खरसौल निवासी अमर सिंह, संध्या और राघवेंद्र ने की थी।
VIDEO: भाजपाइयों ने राहुल गांधी के खिलाफ खोला मोर्चा, राष्ट्रपति से की ये मांग
चेक हो गया बाउंस
विपिन ने बताया कि राहुल ने गोदनामा तैयार कराकर बच्चे के बदले सत्तर हजार रुपए नकद दिए थे और बाकी एक लाख अस्सी हजार का चेक दिया था। गुजरात में चमन की तबियत होने पर अस्पताल में सत्तर हजार रुपये खर्च हो गए। जब चेक से पैसे नहीं निकले तो अमर सिंह ने राहुल से एक लाख रुपये और मांगे। यही रुपये लेने विपिन निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। इसके बाद चमन घर लौट आई और अपनी छवि साफ दिखाने के लिए विपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने जब इस अपहरण कांड में विपिन को गिरफ्तार किया तो सारा मामला खुल गया।
BSNL की आर्थिक हालत खस्ता, बिजली का बिल न चुका पाने में 80 BTS टॉवर बंद
ऐसे आये पकड़ में
इंस्पेक्टर शाहाबाद नरेंद्र त्यागी ने बताया कि पहले बच्चे का अपहरण का मामला दर्ज किया था। जब गहराई से छानबीन हुई तो इस काण्ड का खुलासा हुआ। बच्चे को बरामद कर सौंप दिया गया है, जबकि सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीँ जिस परिवार ने बच्चे को गोद लिया था उसने घटना का पूरा वीडियो बना लिया था और गोदनामा भी तैयार करवाया था। फिर भी जांच की जा रही है।