ताजा मामला रामपुर ज़िले की मुख्य शाखा पंजाब एंड सिंध बैंक का है।जहां पर एक बैंक खाता धारक शोहेब बैंक के अंदर पहुंचा।इसी दौरान बैंक के कार्य को लेकर कैशियर आैर खाताधारक के बीच बातचीत होती है।इसी दौरान शोहेब गुस्सा हो गया।बताया जा रहा है कि इस पर उसने पहले तो बैंक गार्ड से बत्तमीजी की।इसबीच बैंक कैशियर भी बोला और युवक ने उसे भी बैंक के अंदर ऐसा हड़काया की सब दंग रह गए।बैंक कैशियर के हड़काने को लेकर बैंक के अंदर बैंक कर्मचारी अधिकारी घबराने लगे।इसी दौरान बैंक का सिक्योरिटी हूटर बज गया। जिसके चलते बैंक में मौजूद अन्य लोग भी घबरा गये।वहीं बैंक गार्ड ने हिम्मत जुटाते हुए बैंक का अंदर से ताला बंद करके घटना की जानकारी पुलिस को दी।जहां पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पड़ताल शुरु की बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।