यह भी पढ़ें- सपना चौधरी ने ली थी कांग्रेस की सदस्यता, फॉर्म में भरी इतनी कम उम्र कि चौंक गए नेता उल्लेखनीय है कि रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले प्रत्याशी घोषित करते हुए आजम खान को टिकट दे दिया है। बता दें कि यह पहली बार है जब आजम खान लोक सभा चुनाव में किस्मत आजमाने जा रहे हैं। इससे पहले वह 11 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, जिनमें से उन्हें 9 बार जीत हासिल हुई है। यही वजह है कि सपा ने आजम खान पर दांव खेला है। ऐसे में किसी भी दल के लिए उन्हें टक्कर देना आसान नहीं होगा। वहीं बता दें कि जयप्रदा को रामपुर से सांसद का चुनाव जिताने में भी आजम खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अगर भाजपा यहां से जयप्रदा को चुनाव मैदान में उतारती है तो टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- बीजेपी के इस केंद्रीय मंत्री को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद लोगों का फूटा गुस्सा और लगाने लगे मुर्दाबाद के नारे मौजूदा समय में समीकरण पूरी तरह बदल चुके हैं। एक समय था जब आजम खान ने जय प्रदा के लिए चुनाव प्रचार किया था और उन्हें जिता भी दिया था, लेकिन पिछले कुछ साल से आजम खान जयप्रदा से नाराज चल रहे हैं। दोनों के बीच यह झगड़ा आजम और अमर सिंह के बीच तल्खी के कारण शुरू हुआ था। इसके बाद अखिलेश यादव ने जया प्रदा और अमर सिंह को सपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।