कोर्ट ने जयाप्रदा को 8 अक्टूबर को तलब किया था। लेकिन जयाप्रदा लगातार कोर्ट में तारीख पर नहीं आ रही थीं। उनकी ओर से हर बार हाजिरीमाफी लगती रही। इस पर कोर्ट ने पिछली तारीख पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया था। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार को पूर्व सांसद जयाप्रदा को कोर्ट में हाजिर होना था। लेकिन वह इस बार भी कोर्ट नहीं पहुंचीं। इस पर उनके खिलाफ एक बार फिर गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।
बिजनौर के किसानों ने सरकार से की मांग, 450 रुपए कुंतल मूल्य घोषित किया जाए गन्ने का दाम
आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में भी बयान देने नहीं पहुंचीं थीं जयाप्रदाइससे पहले आजम खान के आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में भी जयाप्रदा बयान देने नहीं पहुंचीं थीं। इस पर अदालत ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर से जीते आजम खान के सम्मान में मुरादाबाद में समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान समारोह में जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आडियो वायरल हुआ तो सियासी बवाल मच गया था।