scriptएक लाख आम के पेड़ों वाले बाग में लगी भीषण आग, स्वाद हो सकता है खट्‌टा | fire break out in garden of mango in rampur | Patrika News
रामपुर

एक लाख आम के पेड़ों वाले बाग में लगी भीषण आग, स्वाद हो सकता है खट्‌टा

दमकल टीम बोली आठ से दस गाड़ियों से बुझेगी आग
अग्निकांड से एक तरफ जहां आम के पेड़ की जमीन जलने की आशंका
आग की लपटों से आम के फल पर भी बुरा प्रभाव पड़ने की है आशंका

रामपुरMay 05, 2019 / 07:57 pm

Iftekhar

file photo

एक लाख आम के पेड़ों वाले में लगी भीषण आग, स्वाद हो सकता है खट्‌टा

रामपुर. जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर जिले की तहसील शाहाबाद में एक लाख आम के पेड़ों वाले बाग में रविवार को अचानक आग लग गई। आग लग जाने से आम की फसल पर बुरा प्रभाव पड़ा है। इस अग्निकांड से एक तरफ जहां आम के पेड़ की जमीन जलने की आशंका है। वहीं, जमीन पर पड़े पत्तों में आग की लपटों से आम के फल पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। वहीं, फल जलने की भी आशंका जताई जा रही है। आग की वजह से फल टूटकर नीचे गिर जाएगा, क्योंकि आग की लपट से आम की फसल को ज्यादा नुकसान होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- पेप्सिको के लिए आई बुरी खबर, यूपी के इस शहर में कंपनी के विज्ञापन और होर्डिंग भी उखाड़ कर फेंके गए

आम के बाग में इतनी भीषण आग लगी कि आग पर काबू पाने के लिए 8 से 10 गाड़ियों की जरूरत है। दमकल विभाग के प्रभारी ने बताया कि यहां पर एक ही गाड़ी है। इसी गाड़ी से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं । आसपास पानी का भी कोई बड़ा बंदोबस्त नहीं है। इस बाग में एक लाख से ज्यादा आम के पेड़ हैं । साथ ही बाग के चारों ओर बांस का बाड़ा है। बाड़े के बराबर में नगरपालिका शाहबाद कूड़ा करकट फेंक देती है। उसी कूड़ा करकट में आग लगी है। कूड़ा कर्कट की आग धीरे-धीरे आम के बाड़े बांसी को पार करते हुए सीधे आम के बाग में फैल गई। आग इतनी तेजी से आम के बाग में सूखे पत्तों में जमीन फैल रही है। उसे बुझाने में दमकल की टीम को बड़ी दिक्क़तें झेल रहें हैं। दमकल टीम प्रभारी ने बताया कि यहां पर पानी की दिक्कत है। कोई बड़ा बोरिंग यहां पर नहीं हैष। पानी लेने के लिए भी 10 किलोमीटर दूर राणा शुगर मिल जाना पड़ रहा है। वहां से गाड़ी भरकर लाते हैं और आग बुझाने का प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें- इस मुस्लिम बच्ची ने कंपटीशन में जीते 8 मेडल, इसकी प्रतिभा जानकर उड़ जाएंगे होश, देखें वीडियो

एसडीएम शाहबाद ने दिए जांच के आदेश
आम के पत्तों में फैली आग पर काबू पाने के लिए दमकल टीम आग बुझा रही है। आग कैसे लगी इसका पता लगाया जाएगा। आग के कारणों का पता चलते ही आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। फिलहाल आग बुझाने के लिए दमकल की एक टीम इस दौरान बाग में है। फिलहाल आग पर काबू पाने का काम किया जा रहा है।

 

Hindi News / Rampur / एक लाख आम के पेड़ों वाले बाग में लगी भीषण आग, स्वाद हो सकता है खट्‌टा

ट्रेंडिंग वीडियो