यह भी पढ़ें-
80 के दशक में पिता के बुलावे पर भारत वापस आए थे अजित सिंह, ऐसा रहा उनका राजनीतिक करियर पूर्व सांसद जयाप्रदा ने कहा कि चौधरी साहब से मेरे परिवारिक संबंध रहे। उनसे मिलकर मुझे हमेशा किसानों व समाज के लोगों के लिए काम करने की प्रेरणा मिलती थी। चौधरी साहब किसानों से बहुत प्यार करते थे और किसान भी उनके लिए हमेशा समर्पित रहे। जयाप्रदा ने पुरानी यादों को याद करते हुए कहा कि मैं जब भी चौधरी साहब से मिलती थी तो वह हमेशा किसानों की पीड़ा को लेकर बात किया करते थे। जयाप्रदा ने कहा कि मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। मेरे पास दुख बयान करने के लिए शब्द नहीं है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं।
ज्ञात हो कि
राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री
चौधरी अजित सिंह की गुरुवार सुबह कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। वह गुरुग्राम के निजी अस्पताल में 20 अप्रैल से भर्ती थे। चौधरी अजित सिंह ने गुरुवार सुबह 6 बजे अंतिम सांस ली, जिसके बाद से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है।