azam khan के बेटे Abdullah Azam Khan पर इस मुस्लिम कांग्रेसी नेता ने दर्ज कराया केस, जानिए क्या है मामला
Azam Khan ने विधानसभा से दिया था इस्तीफा रामपुर (Rampur) विधानसभा सीट से आजम खान (Azam Khan) नौ बार विधायक रह चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में वह रामपुर से जीतकर पहली बार संसद पहुंचे। इस वजह से उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि इस साल के अंत में यूपी में उपचुनाव हो सकते हैं। इसके लिए दावेदारों ने दौड़-भाग भी शुरू कर दी है। रामपुर (Rampur) से आजम खान की पुत्रवधु का भी नाम चल रहा है। साथ ही चर्चा यह भी है कि रामपुर से डिंपल यादव (Dimple Yadav) चुनाव मैदान में उतर सकती हैं।
लोकसभा चुनाव में भी दिया था जया प्रदा (Jaya Prada) को टिकट चर्चा यह भी है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) यहां से फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा को मौका दे सकती है। जया प्रदा को भाजपा (BJP) की तरफ से 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर से टिकट दिया गया था। नामांकन से कुछ वक्त पहले ही जया प्रदा (Jaya Prada) को भाजपा (BJP) में ज्वाइन कराया गया था। लोकसभा चुनाव में भले ही जया प्रदा (Jaya Prada) आजम खान (Azam Khan) से हार गई थीं लेकिन दोनों की अदावत एक बार फिर खुलकर सामने आ गई थी। चुनाव के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आजम खान पर चुनाव आयोग ने दो बार कार्रवाई भी की थी। अब माना जा रहा है कि भाजपा (BJP) विधानसभा उपचुनाव में जया प्रदा (Jaya Prada) को फिर से मैदान में उतार सकती है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर