जया प्रदा भी आजम खान पर भड़कीं 29 जून 2019 को नगर के खुशबू मैरिज हाॅल में आजम खान ने स्कूली बच्चों के प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की थी। मंच पर आजम खान ने
रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा का नाम लिए बिना अभद्र टिपपणी की। इसको लेकर जया प्रदा भड़क गईं। उन्होंने सोमवार शाम को प्रेस कांफ्रेन्स में आजम खान पर कार्रवाई की बात कही थी। रात को भाजपा नेता आकाश हनी ने कोतवाली सिविल लाइंस में एफआईआर दर्ज करा दी।
यह कहा थाना प्रभारी ने केस दर्ज होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता भी एक्शन में आ गए हैं। आनन-फानन में सपाइयों ने मीडिया को मैसेज करके बताया है कि मंगलवार को वह सपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेन्स करेंगे। वहीं, सिविल लाइन थाना प्रभारी राधे श्याम का कहना है कि आजम खान समेत 1 1 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर – आजम खान (सपा सांसद) – शाहनवी खां उर्फ रानू खां (आजम के बेहद करीबी) – अदीब आजम खान (आजम के बेटे) – अजहर खान (नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष)
– ओमेंद्र चौहान (सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष) – सय्यद असलम आकिब – सलमान अहमद – मुराद खान – महबूब उर्फ हीरो – फैज आमिर – कैप्टन वसीम खान
यह बयान दिया था आजम ने एफआईआर के अनुसार, खुशबू मैरिज हॉल में आजम खान ने कहा था, हम बच्चे पढ़ा रहे हैं, हमने **** नहीं खोल रखा है। उन्होंने अपने चुनाव में प्रतिद्वंद्वी रही जया प्रदा नाहटा की ओर इशारा करते हुए कहा, मैं जानबूझकर इस शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूं। मैं जानता हूं कि यह शब्द कहां जाकर लग रहे हैं और मैं किसके लिए कह रहा हूं। जिस समाज में **** को मोहतरमा मान लिया जाएगा, वह समाज क्या तरक्की करेगा और कैसे सिर उठाकर चलेगा। एफआईआर में आरोप है कि इस भाषण का वीडियो बनाकर भी वायरल किया गया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर