लॉकडाउन बना वरदान: 30 साल पहले बिछड़ी मां से मिलकर बेटा बाेला थैक्यू गाजियाबाद पुलिस
52 साल की महिला और 25 साल के नवयुवक की यह प्रेम कहानी ( Love Story ) चर्चा का विषय बनी हुई है। लाेग इस घटना तरह-तरह की राय दे रहे हैं। लाेगाें का कहना है कि महिला को अपने बेटे की उम्र के युवक के साथ नहीं जाना चाहिए था। लाेग कुछ भी कहें फिलहाल पुलिस ने दाेनाें से पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद से महिला का पति और बेटा दोनों ही पुलिस के संपर्क में हैं।संक्रमण के खतरे के बीच इस जिले में लोगों ने खूब तोड़ा लॉकडाउन, भरा 2 कराेड़ का जुर्माना
यह घटना रामपुर जिला मुख्यालय से करीब 19 किलोमीटर दूर मिलक कस्बे की है। यहां 52 साल की उम्र की महिला 25 साल उम्र के युवक के साथ आंखे मिली और दोनों फरार हाे गए। महिला के घर में उनकी अपनी इकलौती संतान समेत उसका पति है। पांच दिन पूर्व अपने से आधी उम्र के प्रेमी के साथ फरार हुई महिला को पुलिस रविवार को थाने ले आई।बुलंदशहर: SHO की दबंगई, सिपाही को पीटा, वीडियो हुआ वायरल
कोतवाली में पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि, नगर के मोहल्ला नई बस्ती में रहने वाले एक बैंककर्मचारी ने पुलिस थाने आकर तहरीर दी थी कि उनकी 52 वर्षीय पत्नी 25 वर्षीय युवक संग फरार हाे गई हैं। बताया कि दोनों के बीच चल रही बातों का उन्हे पता चला ताे उन्हाेंने पत्नी काे समझाया था लेकिन फिर दोनों के बीच बातें हाेने लगी। बताया कि, समाज के डर से वह चुप रहे और अब उसकी नतीजा निकला की पत्नी फरार हाे गई।