मदन भैया का भाजपा पर पलटवार- मुझे ये बताओ, लोनी पाकिस्तान में है क्या?
इसके साथ ही लोकसभा की सीट पर हुए उपचुनाव में भी इस साल भाजपा भगवा फहरा चुकी है। भाजपा के घनश्याम लोधी लोकसभा के उपचुनाव में जीेते थे। तब भी आजम के करीबी आसिम रजा ने ही चुनाव लड़ा था और हार का सामना करना पड़ा था।आकाश के लिए आसान नहीं था रामपुर जीतना रामपुर विधानसभा बीजेपी के लिए जीतना सबसे कठिन था। क्योंकि आजादी के बाद से यहां पर कुल 19 बार चुनाव हुए लेकिन एक बार भी यहां बीजेपी जीत दर्ज नहीं कर पाई। वहीं प्रदेश में दो बार बीजेपी सत्ता में आई लेकिन रामपुर में उनके लिए सपना ही रह गया। ऐसे में प्रदेश की इस सीट पर जीत हासिल करना बीजेपी के लिए चुनौती थी। बीजेपी ने इस उपचुनाव में सटीक रणनीति और अल्पसंख्यकों को गोलबंद करने में कामयाब रही। नतीजा यह निकला कि बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की।