रामपुर

Rampur News: जौहर यूनिवर्सिटी में बने दो भवनों को प्रशासनिक अधिकारियों ने किया सील, पुलिस बल रहा तैनात

Rampur News: यूपी के रामपुर में आज शनिवार को लखनऊ से आई टीम ने सपा नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति पर बने दो भवनों को खाली करने की मोहलत के बाद आखिरकार सील कर दिया।

रामपुरAug 03, 2024 / 02:57 pm

Mohd Danish

Rampur News Today

Rampur News Today: सपा नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में 13.08 हेक्टेयर जमीन शत्रु संपत्ति है। शत्रु संपत्ति विभाग की ओर से जौहर यूनिवर्सिटी में स्थित जमीन का सीमांकन करने के साथ ही उस पर पिछले दिनों टीम ने तार बंदी कर दी थी। दो भवनों को खाली करने के लिए नोटिस दिया था। शनिवार को समय पूरा होने पर लखनऊ से आई टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर दोनों भवनों को सील कर दिया। नायब तहसीलदार गौरव विश्नोई ने बताया की शत्रु संपत्ति की टीम ने दोनों भवनों का सील कर दिया है।
राजस्व विभाग ने जौहर विवि परिसर स्थित 13.8 हेक्टेयर शत्रु संपत्ति की पैमाइश कर कस्टोडियन को कब्जा दिलाया था। इसी जमीन पर जौहर विवि का स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और सुरक्षा प्रमुख का आवास बना हुआ था, जिसे खाली कराने का एसडीएम सदर मोनिका सिंह ने 25 जुलाई को नोटिस दिया था। विवि प्रबंधन को दिए नोटिस में प्रशासन ने सात दिन का समय दिया था, जिसकी अवधि पूरी होते ही शनिवार को कस्टोडियन के पर्यवेक्षक रामपुर पहुंचे और स्थानीय प्रशासन से सहायता मांगी। राजस्व टीम फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और दोनों भवनों को सील कर वहां शत्रु संपत्ति अभिरक्षक का नोटिस चस्पा कर दिया। शत्रु संपत्ति विभाग की ओर से जौहर यूनिवर्सिटी में स्थित जमीन का सीमांकन करने के साथ ही उस पर कब्जा लेने के आदेश प्रशासन को दिए गए थे।
इसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने चार दिन तक जौहर यूनिवर्सिटी में जमीन की पैमाइश की और इसे कब्जे में लेने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान शत्रु संपत्ति के दायरे में जौहर यूनिवर्सिटी के दो भवन भी आ गए। एसडीएम सदर मोनिका सिंह ने बताया कि जौहर विवि में स्थित शत्रु संपत्ति को कब्जे में लेने के आदेश दिए गए थे। इस आदेश के बाद जमीन को कब्जे में लिया गया है, लेकिन जो दो भवन दायरे में आए थे उनको खाली कराने का नोटिस दिया गया था। उसकी अवधि पूरी हो गई है। शनिवार को इस पर भी कब्जा लेकर इन दोनों भवनों की सीलिंग की कार्रवाई की है।

Hindi News / Rampur / Rampur News: जौहर यूनिवर्सिटी में बने दो भवनों को प्रशासनिक अधिकारियों ने किया सील, पुलिस बल रहा तैनात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.