राजस्थान में एक विवाह ऐसा भी, 11 जगहों से आएगी बारात, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कार्ड
बरात लेकर आए तब तोरण की रस्म में वधू पक्ष की ओर से 2 लाख 11 हजार रुपए टिके में दुल्हे को थाली में सजाकर दिए गए, परन्तु दुल्हे हिम्मत सिंह ओर उनके परिजनों ने यह राशि वापस लौटा दी और शगुन में सिर्फ नारियल ही लिया।Hindi News / Rajsamand / दूल्हे ने लौटाया नोटों से भरा थाल, शगुन में लिया सिर्फ एक नारियल बोला ‘आप अपनी अमूल्य बेटी दे रहे हैं, यही है बड़ा उपहार’