बेजुबान के साथ की ऐसी हरकत, जानकर हो जाएंगे हैरान!
मंडल रेल प्रबंधक धनखड़, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जितेंद्र मीणा, सीनियर डीईएन अजमेर प्रियंका मीणा टीम के साथ शाम चार बजे उदयपुर से सड़क मार्ग से कामलीघाट रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां कामलीघाट स्टेशन अधीक्षक रामसहाय मीणा सहित उदयपुर से आए अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।
दर्दनाक हादसा: बस से उतरते ही 16 साल की बालिका की आई मौत…..घर में मचा हड़कंप
धनखड़ सहित सभी अधिकारी हेरिटेज ट्रेन में लगे विस्टाडोम कोच में बैठकर गोरमघाट एवं फुलाद के लिए रवाना हो गए। इससे पूर्व दोपहर 12 बजे स्टीम इंजन जैसे आकार का एक इंजन हेरिटेज ट्रेन लेकर मावली से कामलीघाट पहुंचा, जिसके पीछे एक जेनरेटर कोच एवं एक विस्टाडोम कोच लगा था। देवगढ़ एवं कमलीघाट में लोग हेरिटेज ट्रेन को देखने पहुंचे और ट्रेन के साथ फोटो खिंचवाए।