scriptगलत काम करने वाले तीन युवा डिटेन, अब मांग रहे माफी जोड़ रहे हाथ | Three youths detained for doing wrong, now asking for forgiveness with folded hands | Patrika News
राजसमंद

गलत काम करने वाले तीन युवा डिटेन, अब मांग रहे माफी जोड़ रहे हाथ

शहर के राजनगर थाना क्षेत्र में चार युवाओं ने दो युवकों के साथ मारपीट कर दी। इससे आक्रोशित लोग पिछले दो दिनों से थाने का घेराव कर रहे थे। पुलिस ने देरशाम तीन युवाओं को डिटेन कर लिया है। पुलिस की पूछताछ करने में जुटी है। आरोपित युवा अब अपने किए की माफी मांग रहे हैं।

राजसमंदSep 28, 2024 / 10:42 am

himanshu dhawal

राजनगर थाने में आक्रोशित लोगों को समझाइस करते एसपी एवं उपस्थित अन्य

राजसमंद . राजनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात्रि को दो युवकों के साथ समुदाय विशेष के चार युवकों ने मारपीट कर दी। घटना के बाद माहौल गर्मा गया। हिन्दू संगठनों के लोग रात्रि को थाने पहुंचे और रोष जताया। शुक्रवार सुबह 7 बजे से फिर थाने का घेराव शुरू हो गया। प्रदर्शन कर रहे लोग मौके पर एसपी को बुलाने की बात पर अड़ गए। इस दौरान कुछ युवक राजनगर क्षेत्र की ओर बढऩे लगे तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। एसपी थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कहने पर मामला शांत हुआ। पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया था। पुलिस ने उक्त मामले में देरशाम तीन आरोपियों को डिटेन कर लिया। पुलिस उप अधीक्षक राहुल जोशी ने बताया कि राजनगर यादव मोहल्ला निवासी कृष्णा यादव (18) एवं भरत कुमार उर्फ राहुल यादव (19) ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि गुरुवार रात करीब 8.30 बजे अन्नपूर्णा मंदिर जाने वाले रास्ते पर बैठे थे, इस दौरान राजनगर निवासी कालू, आसिफ अली, बिलाल और तनवीर मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने अपमानित कर हथियारों से मारपीट शुरू कर दी। दोनों ने भागकर जान बचाई। इसके पश्चात आक्रोशित युवाओं ने राजनगर थाने से कुछ ही दूरी पर खड़़ी दो कार के कांच आदि तोड़ दिए। रात्रि 11 बजे बाद हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता राजनगर थाने पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पारीक, डिप्टी विवेक सिंह ने समझाइश कर मामला शांत कराया। पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

उच्चाधिकारियों को बुलाने की बात पर अड़े

राजनगर थाने के बाहर शुक्रवार सुबह 7 बजे से फिर से संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र होने लगे। थाना परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। पुलिस अधीक्षक और कलक्टर को मौके पर बुलाने की बात पर अड़ गए। इस दौरान डिप्टी विवेक सिंह ने रात्रि में की गई कार्रवाई से अवगत कराया। लेकिन वे संतुष्ट नहीं हुए। सुबह करीब 9.45 बजे पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त और जल्द से जल्द कार्रवाई की बात कही। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

तीन आरोपियों को किया डिटेन, कर रहे पूछताछ

एएसपी महेन्द्र पारीक और डिप्टी विवेकसिंह के नेतृत्व में टीमें बनाकर अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर नाकाबंदी कराई गई। इस दौरान मारपीट के आरोपी कालू उर्फ इकरार सिलावट (23), बिलाल उर्फ ढेंबरी (21) और आसिफ अली उर्फ फैजान निवासी राजनगर थाना क्षेत्र को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस प्रकरण मे शामिल अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही इस प्रकरण से संबंधित सभी व्यक्तियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

Hindi News / Rajsamand / गलत काम करने वाले तीन युवा डिटेन, अब मांग रहे माफी जोड़ रहे हाथ

ट्रेंडिंग वीडियो