सिंचाई विभाग के अन्तर्गत 25 जलाशय आते हैं। इस बार बिपरजॉय तूफान के तहत अच्छी बारिश होने के बाद मानसून की बारिश के कारण जलाशयों में पानी की अच्छी आवक हुई है। स्थिति यह है कि वर्तमान में सिर्फ भीम क्षेत्र के पांच जलाशय में पानी की आवक नहीं हुई है। इसमें भीम रपट, बड़ा तालाब, देहरिया, लक्ष्मी सागर, तेजरलाई जलाशय में पानी की आवक नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि इस बार राजसमंद झील, भराई, सांसेरा, नंदसमंद , चिकलवास और बाघेरी का नाका ओवर फ्लो होकर छलके हैं।
भीम में सबसे कम और गढ़बोर में सर्वाधिक बारिश
जिले में सिंचाई विभाग के अनुसार एक जून से लेकर 30 सितम्बर तक औसत 798.18 एमएम बारिश हुई है। इसमें आमेट में 863 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसी प्रकार भीम में 593, देलवाड़ा में 697, देवगढ़ में 868, गढ़बोर में 1015, खमनोर में 794, केलवाड़ा में 948, कुंवारिया 759, नाथद्वारा में 725, रेलमगरा 781 और राजसमंद में 737 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
विभाग ने शुरू किया सर्वे, जलस्तर बढऩे की उम्मीद
भू-जल विभाग की ओर से वर्षा पश्चात भू-जल सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है। जिले में 307 कुएं एवं पीजियोमीटर पर इसकी जांच की जाएगी। इस बार जलाशयों में पानी की अच्छी आवक हुई है। कुएं भी ओवरफ्लो हो रहे हैं। इससे जलस्तर में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है।
– संदीप जैन, वरिष्ठ वैज्ञानिक भू-जल सर्वेक्षण विभाग राजसमंद