scriptRajsamand News : एनीकट की रपट से तीन बच्चे बहे, तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम | Rajsamand News: Three children were swept away by the dam of Anicut, rescue team is searching for them | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News : एनीकट की रपट से तीन बच्चे बहे, तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम

ग्राम पंचायत लसानी क्षेत्र में खारी नदी पर बने दाता का देव एनिकट की रपट से सोमवार अपराह्न पैर फिसलने से तीन बच्चे पानी में बह गए। इनमें एक बालक व दो बालिकाएं शामिल है।

राजसमंदAug 26, 2024 / 08:42 pm

Kamlesh Sharma

राजसमंद। ग्राम पंचायत लसानी क्षेत्र में खारी नदी पर बने दाता का देव एनीकट की रपट से सोमवार अपराह्न पैर फिसलने से तीन बच्चे पानी में बह गए। इनमें एक बालक व दो बालिकाएं शामिल है। ग्रामीणों की सूचना पर देवगढ़ थाना पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची और बच्चों की तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक पता नहीं लग पाया।
पुलिस के अनुसार दाता का देव एनीकट की रपट से लसानी निवासी राजू (13) पुत्र मोहन बागरिया व रेखा (14) पुत्री भंवर बागरिया तथा सोपरी निवासी रेखा (12) पुत्री सोहन एनिकट के उस पार पेड़ से नींबू तोड़ने गए थे। नींबू लेकर लौटने के दौरान बारिश होने से एनिकट की पाल पर पानी का बहाव काफी तेज हो गया। वहां मछली पकड़ रहे दो युवकों ने बच्चों को तेज बहाव में रपट पार करने को मना किया। लेकिन, पानी की तेज आवाज में बच्चों को कुछ सुनाई नहीं दिया और वे तेज बहाव में ही रपट पार करने लगे। पाल पर थोड़ा आगे आने पर पानी के तेज बहाव से बच्चों का संतुलन बिगड़ गया और तीनों फिसलकर बहते पानी में जा गिरे। इस दौरान वहां मौजूद शाहरुख शाह, सरफराज शाह व समीर शाह एकाएक सकते में आ गए। शाहरुख ने पानी में छलांग लगाकर बहते बच्चों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया।
उधर, सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। देवगढ़ थाना अधिकारी अनिल कुमार, लसानी सरपंच आसू राम मेवाड़ा, ग्राम विकास अधिकारी रेणु छीपा, राजसमंद जिला गोरक्षा हिंदू दल अध्यक्ष शेरसिंह चुंडावत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान गोरक्षा हिंदू दल अध्यक्ष चुंडावत ने मौके पर फिसलकर बह रही एक गाय को तो रस्सी बांधकर बाहर निकाल लिया, लेकिन बच्चों का पता नहीं लग पाया। इस बीच रेस्क्यू टीम व पुलिस देर शाम तक मौके पर बच्चों की तलाश करते रहे। वहीं, सूचना पर बच्चों के परिजन भी पहुंच गए और विलाप करने लगे। ग्रामीणों ने ढाढ़स बंधाते हुए उन्हें संभालने का प्रयास किया।

Hindi News/ Rajsamand / Rajsamand News : एनीकट की रपट से तीन बच्चे बहे, तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम

ट्रेंडिंग वीडियो