कई सुविधाएं भी मिलेगी
जानकारों के अनुसार डिस्कॉम के लिए बैंगलुरू की बीसीआईटीएस कम्पनी से सॉफ्टवेयर बनवाया है। बिजली संबंधी समस्या होने पर शिकायत दर्ज करवाना, रीडिंग की जानकारी लेना, मीटर की जानकारी तथा अपने उपभोग के बारे में भी आसानी से जाना जा सकता है। बिलिंग की हिस्ट्री भी इस पर मौजूद मिलेगी। इसके साथ ही इसमें मोबाइल नम्बर आदि बदलाव किए जा सकेंगे। हालांकि अभी 25 एचपी से नीचे के कनेक्शनों पर यह सुविधा मिलेगी। एग्रीकल्चर के बिल दो माह में ही आएंगे। फैक्ट फाइल
- 3,26,019 जिले में कुल उपभोक्ता
- 30,487 जिले में कृषि उपभोक्ता
- 3,08,644 की हर माह होगी बिलिंग
यह होगा फायदा
- फिक्स चार्ज में राहत मिलेगी
- स्पॉट बिलिंग से पादर्शिता आएगी
- उपभोक्ताओं पर भार में आएगी कमी
- करेक्शन आदि कराने में होगी आसानी
जिले में शुरू हुई स्पॉट बिलिंग
जिले में स्पॉट बिलिंग की सुविधा शुरू हो गई है। इससे उपभोक्ताओं के अब प्रत्येक माह बिजली का बिल आएगा। फीडर इंचार्ज मौके पर जाकर मीटर की रीडिंग लेकर बिल निकालकर उपलब्ध कराएगा।