राजसमंद

Rajsamand: 67% बिजली उपभोक्ताओं के बिल आए जीरो, 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से लाखों लोग लाभान्वित

जिले के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। पिछले माह करीब 67 फीसदी यानी 1,79,714 उपभोक्ताओं के बिजली बिल जीरो आए हैं

राजसमंदJan 21, 2025 / 07:51 pm

Madhusudan Sharma

राजसमंद. जिले के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। पिछले माह करीब 67 फीसदी यानी 1,79,714 उपभोक्ताओं के बिजली बिल जीरो आए हैं। यह सब संभव हुआ है, डिस्कॉम द्वारा लागू की गई 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण, जिसके तहत अब प्रत्येक घरेलू कनेक्शन पर महीने भर में 100 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है। यह योजना 2023 के बजट में तत्कालीन सरकार द्वारा घोषित की गई थी, जिसमें प्रत्येक उपभोक्ता को दो माह में 200 यूनिट फ्री बिजली देने की बात की गई थी। इसके बाद से योजना का लाभ लगातार उपभोक्ताओं को मिल रहा है।

लाभान्वित उपभोक्ताओं की संख्या

जिले में कुल 2,67,418 घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 2,08,477 उपभोक्ता योजना का लाभ उठा रहे हैं। इनमें से 1,79,714 उपभोक्ताओं को पिछले महीने जीरो बिल मिला। इसके अलावा, 8583 कृषि उपभोक्ता भी इस योजना के तहत मुफ्त बिजली का लाभ ले रहे हैं।

किसे नहीं मिल रहा लाभ?

हालांकि, इस योजना का लाभ अभी भी 58,941 उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है। इसका कारण यह है कि इन उपभोक्ताओं ने अभी तक योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। इनमें से कुछ उपभोक्ता नए हैं जबकि कुछ ने किसी कारणवश रजिस्ट्रेशन नहीं किया।

100 यूनिट मुफ्त बिजली का हर महीने मिलेगा लाभ

डिस्कॉम की नई स्पॉट बिलिंग सेवा के तहत अब प्रत्येक उपभोक्ता के घर जाकर मीटर की फोटो ली जाती है, और फिर उसे सॉफ्टवेयर के माध्यम से बिल जारी किया जाता है। इसके चलते अब हर महीने उपभोक्ताओं को 100 यूनिट मुफ्त बिजली का फायदा मिलेगा। पहले यह 200 यूनिट का लाभ दो माह में मिलता था, लेकिन अब यह प्रत्येक महीने मिलेगा।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand: 67% बिजली उपभोक्ताओं के बिल आए जीरो, 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से लाखों लोग लाभान्वित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.